आईपीएल के छठे सत्र के सबसे शानदार बल्लेबाज माइक हसी ने कहा कि वह इस टी20 टूर्नामेंट की ट्राफी के बदले अपनी आरेंज कैप भी दे सकते हैं क्योंकि उनकी टीम और दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल इससे महरूम रह गयी।आस्ट्रेलिया के 38 वर्षीय हसी ने इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्हें इस सत्र में सबसे ज्यादा 733 रन बना…
आईपीएल के छठे सत्र के सबसे शानदार बल्लेबाज माइक हसी ने कहा कि वह इस टी20 टूर्नामेंट की ट्राफी के बदले अपनी आरेंज कैप भी दे सकते हैं क्योंकि उनकी टीम और दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल इससे महरूम रह गयी।आस्ट्रेलिया के 38 वर्षीय हसी ने इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्हें इस सत्र में सबसे ज्यादा 733 रन बनाने के लिये बीती रात आरेंज कैप से नवाजा गया।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बीती रात यहां ईडन गार्डंस पर हुए आईपीएल छह के फाइनल में मुंबई इंडियंस से 23 रन से हार गयी थी। इसके बाद हसी ने कहा, निश्चित रूप से ट्राफी के लिये मैं अपनी आरेंज कैप दे सकता हूं। इसे प्राप्त करना सम्मान की बात है, लेकिन अगर हम फाइनल में बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करते तो अच्छा होता। हसी इस बात से नाखुश थे कि सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम इस बड़े मुकाबले में डगमगा गयी।उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट पर कहा, इसी तरह खेल चलता है। टी20 क्रिकेट इतना अस्थिर खेल है। आपको इसके बारे में पाजीटिव और दार्शनिक होना होगा। हमारा सत्र शानदार रहा, यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि हमें फाइनल में एक बेहतर टीम ने हरा दिया।