मसाला क्रिकेट में खिलाड़ी खूब कर रहे हैं मस्ती, खासतौर पर युवराज सिंह और हरभजन की नौटंकी देखने लायक रही। इनकी ड्रामेबाजी ने हर किसी को किया हंसने पर मजबूर।मैदान पर भज्जी हो और मस्ती ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। पुणे के खिलाफ देखिए भज्जी ने किस तरह की युवी के साथ मिलकर जमकर नौटंकी।पुणे बल्लेबाजी कर रही थी और तभी छठे ओवर की चौथी बॉल के बाद भज्जी और यु… मसाला क्रिकेट में खिलाड़ी खूब कर रहे हैं मस्ती, खासतौर पर युवराज सिंह और हरभजन की नौटंकी देखने लायक रही। इनकी ड्रामेबाजी ने हर किसी को किया हंसने पर मजबूर।मैदान पर भज्जी हो और मस्ती ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। पुणे के खिलाफ देखिए भज्जी ने किस तरह की युवी के साथ मिलकर जमकर नौटंकी।पुणे बल्लेबाजी कर रही थी और तभी छठे ओवर की चौथी बॉल के बाद भज्जी और युवी को सूझी मस्ती। नॉन स्ट्राइक एण्ड पर खड़े युवराज ने भज्जी की बल्ले से की पिटाई। जवाब में भज्जी की ये एक्टिंग भी लाजवाब रही जैसे सच में युवी ने की हो अपने बल्ले से हरभजन की पिटाई।मस्ती का यह आलम यहीं नहीं रुका। मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर युवी और भज्जी पर छाया मस्ती का खुमार। युवी ने फिर बोला भज्जी पर हमला और मैदान पर लिटाकर चलाए टर्बनेटर पर घूंसे।ये तो रही पुणे वॉरियर्स और मुंबई इंडियन्स के मस्त मौलाओं की बात। इधर हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाज डैरेन सैमी ने पंजाब के खिलाफ गिली की गिल्लियां बिखेरकर किया गंगनम डांस। इतना ही नहीं सैमी ने पिछले मैचों की तरह यहां भी किया विकेट के जश्न में मुंह में निप्पल लेकर अपनी बेबी को याद।सीजन सिक्स में यह पहला मौका नहीं जब खिलाड़ी मैदान पर कर रहे हो इस तरह मस्ती। इससे पहले भी जिस जिस को मिला है मसाला क्रिकेट में मौका उस उस खिलाड़ी ने दिखाए हैं मैदान पर डांस में हाथ। फिर वह गेल का गंगनम हो या फिर भज्जी का भंगनम।