टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग नहीं खेलेंगे आईपीएल के शुरुआती मैच लेकिन आईपीएल में नहीं खेलने का बडा हर्जाना भरना पड़ सकता है वीरू को क्योंकि आईपीएल ही बन सकता है सहवाग के लिए टीम इंडिया में वापसी का आखिरी मौका।टीम इंडिया से बाहर ओपनर वीरेंद्र सहवाग के लिए टीम में वापसी की दावेदारी पेश करने के लिए वक्त कम है और उपर से पड़ गई है चोट की मार… टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग नहीं खेलेंगे आईपीएल के शुरुआती मैच लेकिन आईपीएल में नहीं खेलने का बडा हर्जाना भरना पड़ सकता है वीरू को क्योंकि आईपीएल ही बन सकता है सहवाग के लिए टीम इंडिया में वापसी का आखिरी मौका।टीम इंडिया से बाहर ओपनर वीरेंद्र सहवाग के लिए टीम में वापसी की दावेदारी पेश करने के लिए वक्त कम है और उपर से पड़ गई है चोट की मार। जी हां सूत्रों की माने तो सहवाग न सिर्फ 3 अप्रैल को कोलकाता नाईट राईडरस के खिलाफ पीठ की चोट के चलते आईपीएल का अपना पहला मैच मिस करने वाले हैं बल्कि अब तक टीम के साथ नहीं जुड पाए वीरू आने वाले कितने मैचों में नहीं खेल पाएंगे ये भी तय नहीं है।लेकिन सहवाग की दिक्कत यहीं खत्म नहीं होती। इंग्लैंड में होने वाले मिनी विश्व कप यानि चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए आखिरी 30 खिलाड़ी चुनने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है और ऐसे में सहवाग के पास टीम में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए भी मौका हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। अगर फिर भी उनके एक्सपिरियंस को देखते हुए तीस में चुनने के मेहरबानी चयनकर्ता उन पर दिखा भी है तो भी सहवाग के सामने जल्द से जल्द मैदान में उतरने का चैलेंज होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर वीरू अफ्रीका जाने वाले आखिरी 15 खिलाड़ियों में शुमार हो सके लेकिन ये सब कुछ निर्भर करेगा कि सहवाग पीठ की इस चोट से कब उबरते हैं और मैदान पर उनकी वापसी कब होती है।