आईसीसी रैंकिंगः भारत के शीर्ष बल्लेबाज बने पुजारा, गेंदबाजों में अश्विन

0

भारत की नई रन मशीन चेतेश्वर पुजारा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। पुजारा अब जहां भारत के शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं अश्विन शीर्ष दस में जगह बनाने के साथ ही भारतीय गेंदबाजों में चोटी पर पहुंच गए हैं।गौरतलब है मंगलवार को हैदराबाद टेस्ट के चौथ… आईसीसी रैंकिंगः भारत के शीर्ष बल्लेबाज बने पुजारा, गेंदबाजों में अश्विन

भारत की नई रन मशीन चेतेश्वर पुजारा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। पुजारा अब जहां भारत के शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं अश्विन शीर्ष दस में जगह बनाने के साथ ही भारतीय गेंदबाजों में चोटी पर पहुंच गए हैं।गौरतलब है मंगलवार को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 135 रन से हराया। इस मैच में पुजारा ने 204 रन की जोरदार पारी खेली। इससे वह आईसीसी की बल्लेबाजी की ताजा रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। पुजारा ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (740 अंक) भी हासिल की।वहीं, पुजारा की तरह अश्विन भी अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे। अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए जिससे वह तीन पायदान उपर चढ़कर आठवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले आठवें स्थान पर थे लेकिन अब एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए हैं।जबकि अश्विन का अच्छा साथ देने वाले बायें हाथ के स्पिनर रविंदर जडेजा ने भी लंबी छलांग लगाई है। वह 23 पायदान चढ़कर 40वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकार्ड 370 रन की साझेदारी करने वाले मुरली विजय 27 स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजी सूची में 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं।हालांकि भारत के अन्य खिलाडि़यों की रैंकिंग में गिरावट आई है। सचिन तेंदुलकर अब तक भारत के शीर्ष बल्लेबाज थे, लेकिन मैच में केवल 7 रन बनाने के कारण वह दो पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गए हैं। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की लचर फार्म का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ रहा है और वह चार पायदान नीचे 33वें स्थान पर लुढ़क गये हैं।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक पायदान नीचे 22वें स्थान पर खिसके हैं जबकि विराट कोहली पहले की तरह 25वें स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन को बल्लेबाजी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और पांच स्थान नीचे 54वें नंबर पर लुढ़क गए हैं। आलराउंडरों की सूची में अश्विन हालांकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस के बाद तीसरे स्थान पर हैं।आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क पहले की तरह दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज डेविन वार्नर (31) और फिलिप ह्यूज (55) पांच पांच जबकि शेन वाटसन ( 38) एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। एड कोवान पहले की तरह 44वें स्थान पर हैं जबकि मैथ्यू वेड चार पायदान उपर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं।गेंदबाजों की सूची में दूसरी पारी में विकेट लेने में नाकाम रहे हरभजन सिंह एक पायदान उपर 25वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। इशांत शर्मा पहले की तरह 34वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार ( 97) शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं।आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में पीटर सिडल पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। जेम्स पैटिनसन (एक पायदान ऊपर) शीर्ष 20 में शामिल हो गये हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 85वें नंबर से शुरुआत की। जेवियर डोहर्टी 98वें नंबर के गेंदबाज बन गए हैं।