आमने सामने होंगी मुंबई और हैदराबाद

0

आज आईपीएल में एक ही मुकाबला खेला जाएगा और आमने सामने होंगी मुंबई और हैदराबाद की टीमें। दोनों ही टीमों के लिए ये टक्कर बेहद अहम हैं क्योंकि एक तरफ मुंबई की जीत उसके लिए प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का कर देगी तो वहीं हैदराबाद की जीत उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदो को ज़िंदा रखेगी।आईपीएल अलग छे में आज एक बार फिर आमने सामने होंगे मुंबई के इंडियंस और हैदर… आमने सामने होंगी मुंबई और हैदराबाद

आज आईपीएल में एक ही मुकाबला खेला जाएगा और आमने सामने होंगी मुंबई और हैदराबाद की टीमें। दोनों ही टीमों के लिए ये टक्कर बेहद अहम हैं क्योंकि एक तरफ मुंबई की जीत उसके लिए प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का कर देगी तो वहीं हैदराबाद की जीत उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदो को ज़िंदा रखेगी।आईपीएल अलग छे में आज एक बार फिर आमने सामने होंगे मुंबई के इंडियंस और हैदराबाद के सनराइज़र्स। प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से कदम बढ़ाते हुए दोनों टीमें के लिए ये मुकाबला ये बेहद अहम। एक तरफ मुंबई के पास 13 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंक हैं तो वहीं हैदरबाद के पास 13 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक है। पिछले बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तब अपने होमगाउंड पर हैदराबाद ने मुंबई को मात दी थी।होमग्राउंड पर हल्ला बोलेंगे इंडियंसमुंबई के इंडियंस वानखेड़े के होमगाउंड पर अब तक अजेय हैं। मुंबई ने यहां पर खेले सभी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मुंबई की नज़रें अब आज के मुकाबले में जीत हासिल करके फाइनल फोर का टिकट हासिल करना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी मिलते ही टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। खुद रोहित शर्मा टीम की बल्लेबाज़ी की रीढ़ बन कर उभरे हैं और उनका बखूबी साथ दिया है दिनेश कार्तिक और कीरोन पोलार्ड ने। हालांकि पोलार्ड अनफिट होने की वजह से पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस मुकाबले में उनकी वापसी लगभग तय है। हालांकि सचिन और स्मिथ की सलामी जोड़ी कंसिस्टेंट नहीं हैं लेकिन ज़रूरत पड़ने पर इस जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरूआत दी हैं। वहीं गेंदबाज़ी में मुंबई का बॉलिंग अटैक लगातार कमाल कर रहा है। जॉनसन और मलिंगा ने नई गेंद से कहर बरपाया है। जॉनसन के नाम 19 तो नहीं मलिंगा के नाम 14 विकेट हैं तो वहीं भज्जी और ओझा की जोड़ी मिडिल ओवर्स में विरोधी टीमों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हरभजन ने अब तक 17 शिकार किए हैं तो वहीं ओझा के नाम 14 सफलताएं हैं।फिर चमकेंगे सनराइज़र्सगेंदबाज़ी के दम पर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की सीट बुक करने के करीब पहुंच गई है। डेल स्टेन, ईशांत थिसारा परेरा और अमित मिश्रा की चौकड़ी विरोधी टीम के लिए मुसीबत बन रखी है। इन चारों के ही नाम टूर्नामेंट में अब तक 10 से ज्यादा शिकार हैं साथ ही डैरेन सैमी भी बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में दमखम दिखा रहे हैं लेकिन बल्लेबाज़ी टीम का सबसे कमज़ोर पक्ष है। पिछले मैच में पार्थिव और परेरा ने टीम को शुरूआती झटको से उबार कर सम्मानजन स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन इस अहम मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए शिखर धवन का चलना ज़रूरी है। देखने वाली बात ये भी होगी इस मुकाबले में हैदराबाद टीम की कप्तानी कौन करता है क्योंकि संगाकारा और व्हाइट दोनों ही बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। जाहिर है सुपर सोमवार के इस हाई प्रोफाइल मुकाबले पर सबकी नज़रें रहने वाली है क्योंकि अब सबकी नज़रें सिर्फ प्लेऑफ पर हैं।