इशांत बोले, भारतीय बॉलर्स खेल रहे एक टीम की तरह

0

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 33 रन पर 3 विकेट चटका  कर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने इशांत शर्मा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और इसका रिजल्‍ट नजर आ रहा है।सेमीफाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेटों से करारी शिकस्त द… इशांत बोले, भारतीय बॉलर्स खेल रहे एक टीम की तरह

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 33 रन पर 3 विकेट चटका  कर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने इशांत शर्मा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और इसका रिजल्‍ट नजर आ रहा है।सेमीफाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेटों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में भारत की ओर से गेंदबाजों ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई और श्रीलंका की पूरी टीम को 181 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से अश्विन और इशांत ने 3-3 जबकि भुवनेश्वर और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए।मैच में जीत दर्ज करने के बाद पूरी भारतीय टीम बेहद उत्‍साहित और खुश नजर आई। मैच समाप्त होने के बाद की बातचीत में इशांत ने कहा, ”इस विकेट में काफी उछाल और मूवमेंट थी। मुझे खुशी है कि मैंने अच्छी लय में गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंदें डालीं। सही जगह पर गेंद डालना सबसे अहम होता है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने यह किया।भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी श्रीलंका पर आठ विकेट की आसान जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। धोनी ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी तरह लिखी गई पटकथा थी। टॉस जीतना अच्छा रहा और हमारे गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई। दुर्भाग्य से श्रीलंका ने दिलशान को गंवा दिया और हमने इसका फायदा उठाया। इसके बाद गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, विशेषकर स्पिनरों ने। मुझे लगता है कि टीम में अच्छे गेंदबाजों का होना महत्वपूर्ण है।