श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) का दूसरा चरण इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी टीमें टूर्नामेंट की फीस का भुगतान करने में असफल रही हैं जबकि इसके शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है।श्रीलंका क्रिकेट ने इस साल 10 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग के बारे में बयान जारी किया और कहा कि इसका आयोजन नहीं कि…
श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) का दूसरा चरण इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी टीमें टूर्नामेंट की फीस का भुगतान करने में असफल रही हैं जबकि इसके शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है।श्रीलंका क्रिकेट ने इस साल 10 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग के बारे में बयान जारी किया और कहा कि इसका आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि टीमों ने फीस का भुगतान नहीं किया है, इसके अलावा टीमें खिलाडि़यों के भुगतान सुरक्षित करने के लिये बोर्ड को बैंक गारंटी भी जमा करने में असफल रही हैं।श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि 10 अगस्त से शुरू होने वाली महिंद्रा एसएलपीएल 2013 का आयोजन नहीं किया जायेगा क्योंकि फ्रेंचाइजी टीमें इस साल का भुगतान नहीं कर पायी हैं।बयान के अनुसार, सबसे महत्वपूर्ण है कि वे श्रीलंका क्रिकेट को बैंक गांरटी भी जमा करने में असफल रही हैं जो खिलाडि़यों के भुगतान सुरक्षित करने के लिये है। ऐसे हालात में महिंद्रा एसएलपीएल 2013 का आयोजन नहीं किया जायेगा।इससे पहले आई रिपोर्टों के अनुसार आयोजकों ने टूर्नामेंट का मसौदा भी स्थगित कर दिया था जो 14 से 20 जुलाई तक का था ताकि फ्रेंचाइजी मालिकों को भुगतान करने का और समय मिल जाये।