उन्मुक्त बोले, जीत की लय कायम रखना चाहेंगे

0

दिल्‍ली डेयर‍डेविल्‍स की टीम जीत की पटरी पर चल निकली है और टीम के यंग बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का मानना है कि उनकी टीम को यह लय बरकरार रखनी होगी।उन्‍मुक्‍त का कहना है कि टी20 मैचों में टीम की लय सबसे अहम होती है। हालांकि शुरुआती मैचों में हम वो लय हासिल नहीं कर सके, लेकिन यहां लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद हम जीत की राह पर लौट आये हैं।इसके साथ ही उन्… उन्मुक्त बोले, जीत की लय कायम रखना चाहेंगे

दिल्‍ली डेयर‍डेविल्‍स की टीम जीत की पटरी पर चल निकली है और टीम के यंग बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का मानना है कि उनकी टीम को यह लय बरकरार रखनी होगी।उन्‍मुक्‍त का कहना है कि टी20 मैचों में टीम की लय सबसे अहम होती है। हालांकि शुरुआती मैचों में हम वो लय हासिल नहीं कर सके, लेकिन यहां लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद हम जीत की राह पर लौट आये हैं।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई मौकों पर टीम बदकिस्मत रही और करीबी मुकाबले हार गई। उन्होंने कहा, ‘हमारा आत्मविश्वास शुरू ही से बढा हुआ था, लेकिन हम अच्छी फिनिशिंग नहीं दे पाये और कुछ करीबी मुकाबले हार गए। रायपुर हमारे लिये अच्छा रहा है और हम इस लय को आगे भी कायम रखेंगे।उन्मुक्त ने बुधवार को हुए मैच में डेविड वार्नर के साथ 95 रन की उपयोगी साझेदारी की। उन्होंने कहा, ‘मैं अंत तक वार्नर के साथ टिके रहनाचाहता था। हमारी रणनीति स्ट्राइक रोटेट करते रहने की थी।बता दें कि दो जीत हासिल करने के बावजूद दिल्‍ली की टीम टेबल प्‍वाइंट में काफी नीचे है। दिल्‍ली से नीचे सिर्फ पुणे वॉरियर्स की टीम है। ऐसे में यदि दिल्‍ली की टीम एक भी मैच हारती है, तो उसकी आईपीएल के इस सीजन में बने रहने की सारी उम्‍मीदे खत्‍म हो जाएगी।ऐसे में दिल्‍ली को वाकई अपनी जीत की लय बनाए रखनी पड़ेगी, क्‍योंकि जीत का क्रम जैसे ही टूटेगा, दिल्‍ली की सारी उम्‍मीदों पर भी पानी फिर जाएगा।