एशेज कप: रोमंचक दौर में पहुंचा पहला टेस्ट

0

एशेज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 174 रन बना लिए है अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 137 रन और बनाने है जबकि इंग्लैंड को जीतने के लिए चाहिए 4 विकेट। मैच के चौथे दिन कैसा रहा रोमांच देखिए इस रिपोर्ट में…एशेज़ सीरीज़ का नॉटिंघम का पहला टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। कल पहले टेस्ट के च… एशेज कप: रोमंचक दौर में पहुंचा पहला टेस्टएशेज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 174 रन बना लिए है अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 137 रन और बनाने है जबकि इंग्लैंड को जीतने के लिए चाहिए 4 विकेट। मैच के चौथे दिन कैसा रहा रोमांच देखिए इस रिपोर्ट में…एशेज़ सीरीज़ का नॉटिंघम का पहला टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। कल पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कांटे की टक्कर नज़र आ रही था। जहां आज मैच के आखिरी दिन मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 137 रन की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड को जीतने के लिए चटकाने होंगें ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट।बेल का शतकमैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने 326 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसके कुछ देर बाद इयान बेल ने अपने करियर की 18वी टेस्ट सेचुरी लगाई। बेल को स्टार्क ने 109 रन पर आउट किया वहीं बेल का शानदार साथ देने वाले ब्रॉड ने 65 रन की पारी खेली। ब्रॉड और बेल के बीच 7वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई लेकिन इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 375 रन बनाने में कामयाब हो सके जिसके के बाद अंग्रेजों को मिली 310 रन की बढ़त। दूसरी पारी में सिडल और स्टार्क ने 3-3 जबकि एगर औऱ पैटिंसन को मिले 2-2 विकेट।इंग्लैंड का कमबैक311 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को सलामी बल्लेबाज़ शेन वॉटसन और क्रिस रॉजर्स ने शानदार शुरूआत दी। दोनों जबतक क्रीज पर रहे गजब का खेल दिखाया लेकिन दोनों बल्लेबाज़ और खतरनाक होते इस जोड़ी को तोड़ा ब्रॉड ने। ब्रॉड ने वॉटसन को 46 के स्कोर पर एलबीडब्लूय आउट किया तो एंडरसन ने रॉजर्स की पारी 52 रन पर समेट ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। कॉवन, क्लार्क, स्मिथ, ह्यूज भी जल्दी जल्दी आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 174 रन पर 6 विकेट हो गया। क्रीज पर हैडिन और एगर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 137 रन की दरकार है जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 4 विकेट और।