तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और विवादास्पद डीआरएस ने आस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने तनाव भरे क्षणों से गुजरने के बाद पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को 14 रन से जीत कर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।आस्ट्रेलिया 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें दिन लंच के कुछ देर बाद 296 रन पर आउट हो गया। एंडरसन ने दोनों प…
तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और विवादास्पद डीआरएस ने आस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने तनाव भरे क्षणों से गुजरने के बाद पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को 14 रन से जीत कर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।आस्ट्रेलिया 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें दिन लंच के कुछ देर बाद 296 रन पर आउट हो गया। एंडरसन ने दोनों पारियों में पांच . पांच विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।आस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने फिर कमाल का प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाडि़यों और उसके प्रशंसकों की सांसे थाम दी थी। आस्ट्रेलिया ने जब अपना नौवां विकेट गंवाया तो वह लक्ष्य से 80 रन पीछे थे और उसकी हार सुनिश्चित लग रही थी लेकिन बै्रड हैडिन ( 75 ) और जेम्स पैटिनसन ( नाबाद 25) ने हार नहीं मानी।इन दोनों के प्रयास से आस्ट्रेलिया जब जीत से 15 रन दूर था तभी एंडरसन की वह गेंद पड़ी जिसने हैडिन को आउट किया, इंग्लैंड को जीत दिलायी और इस पूरे क्रम में विवादास्पद भी बन गयी।हैडिन ने एंडरसन की गेंद ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले के बेहद करीब से निकलकर विकेटकीपर मैट प्रायर के दस्तानों में पहुंची। इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षकों ने आधे मन से अपील की लेकिन इंग्लैंड के पास निर्णय समीक्षा प्रणाली : डीआरएस : का एक रिव्यू बचा हुआ था। एलिस्टेयर कुक ने इसका इस्तेमाल किया।हाट स्पाट से साफ नहीं हो रहा था लेकिन तीसरे अंपायर मारियास इरासमस ने स्निकोमीटर का सहारा लिया जिसमें कुछ ध्वनि आ रही थी। उन्होंने हैडिन को आउट दे दिया और इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ी और दर्शक बल्लियों उछलने लगे।आस्ट्रेलिया का इस मैच में डीआरएस का अनुभव अच्छा नहीं रहा तथा हैडिन और पैटिनसन के बीच 65 रन की साझेदारी टूटने से तो उसका दिल ही टूट गया। हैडिन को आखिर तक विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन आखिर में उन्हें बुझे हुए मन से पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी।हैडिन और पैटिनसन की साझेदारी से पहले इंग्लैंड के लिये सब कुछ सही चल रहा था। एंडरसन ने सुबह नयी गेंद से पहली पारी के नायक एस्टन एगर (14), मिशेल स्टार्क ( 1 ) और पीटर सिडल ( 11 ) को आउट करके आस्ट्रेलिया की उम्मीदों को तोड़ दिया था। एंडरसन ने इन तीनों को कुक के हाथों कैच कराया।पहली पारी में फिलिप ह्यूज ( नाबाद 81) और एगर ( 98) ने दसवें विकेट के लिये रिकार्ड 163 रन की साझेदारी की थी। इस बार हैडिन और पैटिनसन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का सरदर्द बढ़ाया।एंडरसन ने लगातार 13 ओवर किये। उनकी जगह फिन को लाया गया लेकिन हैडिन और पैटिनसन रन बटोरते रहे। प्रत्येक रन के साथ आस्ट्रेलिया की उम्मीदें और इंग्लैंड की धड़कन बढ़ जाती। पैटिनसन ने इस बीच आफ स्पिनर ग्रीम स्वान पर छक्का भी जड़ दिया जिससे लक्ष्य केवल 31 रन रह गया था।जॉनी बेयरस्टॉ को यहां पर हैडिन को रन आउट करने का मौका मिला लेकिन उनका थ्रो विकेट पर नहीं लगा। इसके बाद जब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 26 रन चाहिए थे तब स्वान की गेंद पर फिन ने सीमा रेखा के करीब हैडिन का कैच छोड़ा। यह विकेटकीपर बल्लेबाज तब 64 रन पर खेल रहा था।लंच के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 291 रन था और उसे जीत के लिये 20 रन चाहिए थे। इसके बाद हालांकि आस्ट्रेलियाई पारी 17 गेंद तक ही सीमित रही।आस्ट्रेलिया ने सुबह छह विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया। उस इस समय 137 रन की दरकार थी। कल तीन रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से वह पूरी तरह से बैकफुट पर था, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे किशोर खिलाड़ी एगर ने फिर से अपने जज्बे का अच्छा उदाहरण पेश किया।हैडिन ने 11 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। उन्होंने आक्रमण और रक्षण दोनों का सहारा लिया। हैडिन और एगर ने सातवें विकेट के लिये 43 रन जोड़े। एंडरसन ने आखिर में 19 वर्षीय एगर को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।आस्ट्रेलिया का स्कोर जल्द ही सात विकेट पर 207 रन से आठ विकेट पर 211 रन हो गया। नये बल्लेबाज स्टार्क ने भी एंडरसन की गेंद पर कुक को कैच थमा दिया था। कुक ने इसके बाद एंडरसन की गेंद पर सिडल का कैच टपकाया।सिडल हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाये और इसके बाद अपने स्कोर में केवल एक रन जोड़कर पवेलियन लौट गये। उन्होंने एंडरसन की गेंद ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन वह हवा में लहरा गयी और कुक ने अपने दायीं तरफ दौड़कर उसे कैच में बदल दिया।यह मैच हालांकि विवादों के कारण भी चर्चा में रहा। जोनाथन ट्राट को हाट स्पाट की वजह से गलत आउट दिया गया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्राड आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे। ब्राड ने 65 रन बनाये और शतकवीर इयान बेल (109) के साथ सातवें विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रहा।इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाये थे जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया अपनी आखिरी जोड़ी के कमाल से 280 रन बनाने में सफल रहा। इंग्लैंड ने हालांकि बेल के शतक से दूसरी पारी में 375 रन बनाकर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिये थे। दूसरा टेस्ट मैच 18 जुलाई से लाड्र्स में खेला जाएगा।