आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को करनी होगी काफी जद्दोजहद। श्रीलंका पर सिर्फ जीत भारत को फाइनल में एंट्री नहीं कराएगी, बल्की भारतीय टीम को करना होगा लंका पर जोरदार हमला और हासिल करना होगा बोनस प्वाइंट।फाइनल में श्रीलंका की सीट पक्की इंडिया को दिखाना होगा दमटीम इंडिया और लंका के बीच लीग स्टेज का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा और वेस्टइ…
आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को करनी होगी काफी जद्दोजहद। श्रीलंका पर सिर्फ जीत भारत को फाइनल में एंट्री नहीं कराएगी, बल्की भारतीय टीम को करना होगा लंका पर जोरदार हमला और हासिल करना होगा बोनस प्वाइंट।फाइनल में श्रीलंका की सीट पक्की इंडिया को दिखाना होगा दमटीम इंडिया और लंका के बीच लीग स्टेज का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत से जहा लंका की टीम फाइनल में पहुंच गयी है, वहीं टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ा गयी हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए ब्लू ब्रिगेड को बोनस प्वाइंट के साथ हासिल करनी होगी लंका के खिलाफ जीत। बोनस प्वाइंट हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बेहद बड़े अंतर से श्रीलंका को आज खेले जाने वाले मैच में हराना होगा।सिर्फ जीत से नहीं चलेगा काम!टीम इंडिया इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 5 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका इस समय 9-9 अंको के साथ पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। एसे में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारत को श्रीलंका को सिर्फ मात देने में कामयाब हो जाता है तो भारत के भी प्वाइंट्स टेबल पर हो जाएंगे 9 अंक, लेकिन रनरेट का पेंच में जहां लंका फाइनल में पहुंची हुई है वहीं टीम इंडिया को रनरेट के पेंच में वेस्टइंडीज़ को देनी होगी मात।बोनस प्वाइंट बेहद ज़रूरीलंका पर सिर्फ जीत टीम इंडिया के लिए फाइनल के रास्ते नहीं खोलेगी, बल्की टीम इंडिया को लंका को हराना होगा बोनस प्वाइट से। टीम इंडिया अगर लंकाई चीतों को बोनस प्वाइंट से हराने में कामयाब हो जाती है तो कोहली एंड कंपनी के हो जाएंगे 10 प्वाइंट हो और टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुचं कर श्रीलंका के साथ कर लेगी फाइनल में एंट्री और मेजबान वेस्टइंडीज़ को होना पड़ेगा बाहर। इसलिए भारतीय टीम के लिए फाइनल में एंट्री करना कोहली के लिए बन गयी है अग्नीपरिक्षा, एक बार फिर देना होगा कोहली को टेस्ट, फिर सामने है करो या मरो का चैलेंज।ओपनर्स का चलना जरूरीश्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए ओपनर्स का चलना कितना ज़रूरी है, ये टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले के बाद पता चल गया होगा। फाइनल में जगह बनानी है तो रोहित-धवन का रनों का शिखर छूना बेहद अहम है, क्योंकि ओपनिंग में आक्रमण टीम इंडिया के लिए जीत की गारंटी बनता जा रहा है। कैरेबियाई ज़मी पर पहले दो मुकाबलों में ओपनर्स बड़ी शुरूआत नहीं दे पाए, तो न सिर्फ टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी धराशायी हुई, बल्कि टीम को शिकस्त भी मिली। वहीं पोर्ट ऑफ स्पेन में कैरेबियाई टीम के खिलाफ दोनों ने शतकीय साझेदारी की, तो टीम ने न सिर्फ 300 रनों से बड़ा स्कोर खड़ा किया, बल्कि जीत भी बोनस अंक के साथ मिली।