ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच शुरू होगी एशेज सीरीज

0

किसकी होगी एशेज़, कल से शुरू हो जाएगी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग और चलेगी लगभग 2 महीने तक। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज़ दोनों देशों के लिहाज़ से बेहद अहम होने वाली है।शुरू होगी दुनिया का सबसे पुरानी, एतिहासिक और सबसे बड़ी क्रिकेट की जंग। सिर्फ 11 सेंटीमीटर की ट्रॉफी के लिए होने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला बस शु… ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच शुरू होगी एशेज सीरीजकिसकी होगी एशेज़, कल से शुरू हो जाएगी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग और चलेगी लगभग 2 महीने तक। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज़ दोनों देशों के लिहाज़ से बेहद अहम होने वाली है।शुरू होगी दुनिया का सबसे पुरानी, एतिहासिक और सबसे बड़ी क्रिकेट की जंग। सिर्फ 11 सेंटीमीटर की ट्रॉफी के लिए होने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला बस शुरू होने वाला है। मुकाबला भले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंज के बीच हो लेकिन दुनिया भर की नज़रे है इस एतिहासिक सीरीज़ पर इंग्लिश सरज़मी पर बुधवार से शुरू होगी एतिहासिक एशेज़। पहला टेस्ट नॉटिंघम में बुधवार से खेला जाएगा।  इस वक्त एशेज़ पर कब्ज़ा है इंग्लैंड का। साल 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात देकर इंग्लिश टीम ने जीती थी एशेज़ तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था।यह सीरीज़ कप्तान माइकल क्लार्क की कप्तानी के लिहाज़ से भी काफी अहम है। पिछले कुछ समय से क्लार्क की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है और टीम में कई बार फूट भी सामने आई है। नई कोच डैरेन लीमन के साथ क्लार्क की नज़रे एक बार फिर एशेज़ पर कब्ज़ा करने की है वैसे अगर दोनों टीमों की बात करे तों इंग्लैंड जहां टेस्ट रैकिंग में दूसरे पायदान पर है तो ऑस्ट्रेलिया है चौथी पोज़ीशन पर।कंगारू टीम में माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन के रूप में सिर्फ दो अनुभवी खिलाड़ी हैं तो वहीं पहली बार कुक की कप्तानी में खेल रही इंग्लिश टीम में कुक के अलावा केविन पीटरसन, जेम्स एंडरसन जॉनथन ट्रॉट और ग्रीम स्वॉन हैं। कागज़ों पर घर पर खेल रही इंग्लिश टीम का दावा बेहद मज़बूत नज़र आता है। वैसे भी हाल ही मे भारत में भारत से 4-0 मात खाने के बाद कंगारू पूरी तरह से पस्त है और इसिलिए दिग्गज एशेज़ शुरू होने से पहले जीत का बड़ा दावेदार इंग्लैंड को ही माना जा रहा है।