दिल्ली के आखिरी दंगल के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह सुरेश रैना को मौका दिया गया है। एक ओपनर की जगह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाना कई सवाल भी खड़े कर रहा है।मोहाली टेस्ट के चौथे दिन शतकवीर शिखर धवन को फील्डिंग के दौरान उंगुली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से खेल के पांचवें दिन शिखर धवन मैदान पर नहीं उतरे और चोट की यह टीस आखिरकार भारी… दिल्ली के आखिरी दंगल के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह सुरेश रैना को मौका दिया गया है। एक ओपनर की जगह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जाना कई सवाल भी खड़े कर रहा है।मोहाली टेस्ट के चौथे दिन शतकवीर शिखर धवन को फील्डिंग के दौरान उंगुली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से खेल के पांचवें दिन शिखर धवन मैदान पर नहीं उतरे और चोट की यह टीस आखिरकार भारी पड़ी और उंगुली में फैक्चर की वजह से शिखर धवन न केवल दिल्ली टेस्ट से बल्कि मैदान से भी छह हफ्ते के लिए आउट हो गए। अब सेलेक्टर्स ने उनकी जगह धोनी के करीबी सुरेश रैना को दिया गया है मौका। हालांकि गौतम गंभीर को भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन जॉन्डिस होने की वजह से गंभीर का खेलना नहीं हो पाया मुमकिन जिसकी वजह से पाटिल एंड कंपनी ने सुरेश रैना पर लगाया है दांव।हालांकि सेलेक्टर्स ने सुरेश रैना को टीम में चुना है लेकिन इस सेलेक्शन यह भी इशारा कर रहा है कि रैना की टीम में वापसी के पीछे धोनी की ही चली है क्योंकि आखिरकार एक सलामी बल्लेबाज की जगह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को टीम में क्यों शामिल किया गया। एक ओपनर की जगह एक ओपनर का ही स्लॉट बनता है और टीम में अजिंक्या रहाणे के रुप में एक सलामी बल्लेबाज की मौजूदगी के बावजूद क्या मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सुरेश रैना दिल्ली टेस्ट में ओपनिंग करने मैदान पर उतरेंगे। अगर ऐसा होता है तो अब यह माना जाए कि तीसरे ओपनर के स्लॉट के लिए सहवाग और गंभीर के लिए जो भी थोड़ी बहुत उम्मीदें बची थी वो अब खत्म हो गया है।