कंगारूओं के खिलाफ बाकी दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे वीरू और भज्जी!

0

कंगारुओं के खिलाफ बाकी दो टेस्ट के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान और जीत के बावजूद सहवाग भज्जी और इशांत पर मंडरा रहा है टीम से बाहर होने का खतरा।टीम इंडिया ने कंगारुओं को पहले चेन्नई में किया चित फिर हैदराबाद में बोला हल्ला लेकिन जीत के बावजूद जब सेलेक्टर्स चुनेंगे अगले दो टेस्ट के लिए टीम तो कुछ खिलाड़ियों का हो सकता है पता साफ। वीरू पर गिरेगी गाज… कंगारूओं के खिलाफ बाकी दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे वीरू और भज्जी!कंगारुओं के खिलाफ बाकी दो टेस्ट के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान और जीत के बावजूद सहवाग भज्जी और इशांत पर मंडरा रहा है टीम से बाहर होने का खतरा।टीम इंडिया ने कंगारुओं को पहले चेन्नई में किया चित फिर हैदराबाद में बोला हल्ला लेकिन जीत के बावजूद जब सेलेक्टर्स चुनेंगे अगले दो टेस्ट के लिए टीम तो कुछ खिलाड़ियों का हो सकता है पता साफ। वीरू पर गिरेगी गाज?कंगारुओं के खिलाफ दोनों टेस्ट में वीरू रहे फेल, किसी भी टेस्ट में नहीं चला वीरू का बल्ला। मौजूदा सीरीज में वीरू ने दो टेस्ट में नौ की औसत से बनाए हैं सिर्फ 27 रन जिसमें उनका बेस्ट रहा है 19 रन लेकिन जीत की रॉ और इस सीरीज के बाद सीधे विदेशी दौरों पर जाने की मजबूरी में उनका अनुभव अभी सहवाग को इस फिसड्डी प्रदर्शन के बावजूद दिला सकता है मौका।क्या होगा हरभजन का?भज्जी ने जिस तरह से कंगारुओं के खिलाफ दो टेस्ट में किया है परफॉर्म उसे देखते हुए भज्जी पर भी मंडरा रहा है टेस्ट टीम से बाहर होने का खतरा। मौजूदा सीरीज में भज्जी ने दो टेस्ट में चटकाए हैं पांच विकेट लेकिन ऐसे प्रदर्शन के बाद भी धोनी की नजर में हरभजन के प्रदर्शन में हुआ है पहले से सुधार।ईशांत होंगे अशांत?वहीं तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे ईशांत की चमक रही है अब तक दोनों टेस्ट में फीकी। दो टेस्ट में ईशांत ले सके हैं महज एक विकेट। लिहाजा हो सकता है कि बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ईशांत की हो जाए छुट्टी।तो देखना होगा मिशन क्लीन स्वीप के बाकी बचे दो इम्तिहान के लिए सेलेक्टर्स किस खिलाड़ी पर गिराते हैं गाज और किस पर कायम रखते हैं भरोसा।