कलमाड़ी एशियाई एथलेटिक्स संघ के चुनावों में हारे…

0

कॉमनवेल्‍थ खेलों में घोटाले के कारण जेल की सजा भुगतने वाले सुरेश कलमाड़ी को सोमवार को एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) का अध्यक्ष पद गंवाना पड़ा। उन्हें इस महाद्वीपीय संस्था की दो दिवसीय कांग्रेस के पहले दिन हुए चुनावों में कतर के दहलान जुमां अल हमद से हार झेलनी पड़ी। वह अल हमद से 18-20 के अंतर से हार गये।बता दें कि कॉमनवेल्‍थ खेल घोटाले में कथित तौर पर… कलमाड़ी एशियाई एथलेटिक्स संघ के चुनावों में हारे...

कॉमनवेल्‍थ खेलों में घोटाले के कारण जेल की सजा भुगतने वाले सुरेश कलमाड़ी को सोमवार को एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) का अध्यक्ष पद गंवाना पड़ा। उन्हें इस महाद्वीपीय संस्था की दो दिवसीय कांग्रेस के पहले दिन हुए चुनावों में कतर के दहलान जुमां अल हमद से हार झेलनी पड़ी। वह अल हमद से 18-20 के अंतर से हार गये।बता दें कि कॉमनवेल्‍थ खेल घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने के कारण कलमाड़ी दस महीने की जेल की सजा भुगत चुके हैं। अभी कलमाड़ी जमानत पर चल रहे है।कलमाड़ी पिछले 13 वर्षों से एएए अध्यक्ष पद पर आसीन थे। लेकिन वह सोमवार को यहां हुए चुनावों में अल हमद से 18-20 के अंतर से हार गये। कलमाड़ी की हार वजह घोटालों में लिप्‍त होना बताया जा रहा है।एशियाई एथलेटिक्स संघ में जीत दर्ज करने वाले अल हमद कतर एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष और एशियाई संस्था के सीनियर उपाध्यक्ष भी है।हर दो साल में होने वाली कांग्रेस यहां के पंचतारा होटल में आयोजित की गयी, जिसमें आईएएएफ अध्यक्ष लैमाइन डियाक के अलावा एएए और विश्व संस्था के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। तीन से सात जुलाई के बीच यहां होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है।  कांग्रेस संघ की संचालन संस्था है। इसमें परिषद और प्रत्येक सदस्य देश से दो-दो प्रतिनिधि शामिल हैं। चुनावों में हालांकि प्रत्येक देश का केवल एक मत होता है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का प्रतिनिधित्व इसके अध्यक्ष आदिलि सुमरिवाला और सचिव सी के वालसन कर रहे हैं।एशियाई एथलेटिक्स संघ परिषद में अध्यक्ष के अलावा सीनियर उपाध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष और आठ कार्यकारी सदस्यों को भी चुना जाएगा।