तो असली इम्तिहान से पहले कार्तिक का कारनामा जारी है। लगातार दूसरे प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक ठोक कार्तिक ने न केवल फेल होती ओपनिंग स्लॉट में बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी कप्तान धोनी के सामने दमदार ऑप्शन रख दिया है।कमाल के कार्तिकअसली इम्तिहान से पहले दिनेश कार्तिक का हल्ला बोल जारी है। बल्ले के बलास्ट से कंगारुओं का किया काम तमाम। कार्तिक के कहर के आ… तो असली इम्तिहान से पहले कार्तिक का कारनामा जारी है। लगातार दूसरे प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक ठोक कार्तिक ने न केवल फेल होती ओपनिंग स्लॉट में बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी कप्तान धोनी के सामने दमदार ऑप्शन रख दिया है।कमाल के कार्तिकअसली इम्तिहान से पहले दिनेश कार्तिक का हल्ला बोल जारी है। बल्ले के बलास्ट से कंगारुओं का किया काम तमाम। कार्तिक के कहर के आगे किसी भी कंगारु गेंदबाज का नहीं चला जोर। कंगारुओं ने कार्तिक को जाल में फंसाने के लिए हर पैंतरा आजमाया लेकिन कार्तिक के हल्ला बोल के आगे सारे दांव हो गए फेल। कार्तिक ने लगातार दूसरे प्रैक्टिस मैच में शानदार सेंचुरी जमा टीम की शानदार जीत में निभाया सबसे बड़ा रोल।दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर मुश्किल हालात में खेली एक और नायाब पारी। कार्तिक ने उस वक्त क्रीज पर मोर्चा संभाला जब 39 रनों के अंदर ही टीम इंडिया के टॉप फोर बल्लेबाज पवेलिनय के अंदर थे। टीम इंडिया मुश्किलों के भंवर में थी और इस मुश्किल हालात में कार्तिक एक बार फिर साबित हुए बल्ले के बाजीगर। कंगारुओं के खिलाफ ठोक दी शानदार सेंचुरी, कार्तिक ने महज 140 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से ठोक दिए 146 रन। इतना ही नहीं कार्तिक ने छठे विकेट के लिए धोनी के साथ 211 रनों की बड़ी साझेदारी भी की। वैसे इससे पहले भी कार्तिक ने लंका के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में 106 रनों की शानदार पारी खेली थी।कुलमिलाकर साफ है दिनेश कार्तिक ने बैकटू बैक सेंचुरी जड़के चैंपियंस के असली इम्तिहान के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है। दिनेश ने अपनी पारी के जरिए न केवल कप्तान धोनी के सामने फेल होती ओपनिंग आर्डर स्लॉट में बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी मजबूत ऑप्शन रख दिया है।