किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच होगी जंग

0

रंगीन रण में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब औऱ राजस्थान के बीच। इस घमासान में दोनों ही टीमों को कोशिश होगी जीत के ट्रैक पर लौटने की क्योंकि दोनों टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले।रंगीन रण में अब किंग्स इलेवन पंजाब का सामना होगा रात 8 बजे राजस्थान रॉयल्स के साथ। दोनों टीमों को मिली है अपने पिछले मुकाबलों में मात, लिहाजा दोनों टी… किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच होगी जंगरंगीन रण में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब औऱ राजस्थान के बीच। इस घमासान में दोनों ही टीमों को कोशिश होगी जीत के ट्रैक पर लौटने की क्योंकि दोनों टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले।रंगीन रण में अब किंग्स इलेवन पंजाब का सामना होगा रात 8 बजे राजस्थान रॉयल्स के साथ। दोनों टीमों को मिली है अपने पिछले मुकाबलों में मात, लिहाजा दोनों टीमें करेंगी जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश।राजस्थान की सॉलिड ‘दीवार’टीम हार के बाद अइब फिर घर सवाई मान सिंह स्टेडियम वापिस लौट आई है। शिल्पा के रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत है इस टीम के कप्तान। राहुल द्रविड़ जिनका बल्ला बरसा रहा है जमकर रन। द्रविड़ तीन मैचों में जमा चुके हैं दो अर्धशतक लिहाजा पंजाब के खिलाफ भी द्रविड़ पर रहेंगी निगाहें। द्रविड़ के अलावा रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी और ब्रेड हॉज को भी बोलना होगा हल्ला वहीं गेंदबाजी में इस टीम के पास है जेम्स फुल्कनेर नाम का तुरुप का इक्का। पुणे के खिलाफ इस गेंदबाज ने बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ झटके थे दो विकेट। इसके अलावा थप्पड़ कांड को दोबारा लाइमलाइट में लाने वाले श्रीसंत और सिद्धार्थ त्रिवेदी को भी लौटना होगा लय में ताकि पंजाब को किया जा सके पस्त। शेन वॉटसन, टैट और शुक्ला की मौजूदगी में मैनेजमेंट को टीम सेलेक्शन में भी करनी होगी माथ्प्च्ची। पंजाब के मुंडे बनेंगे ‘किंग्स’?चेन्नई के खिलाफ बुरी तरह हार के बाद गिली एण्ड कंपनी भी चाहेगी कि वो लौटे जीत की पटरी पर लेकिन मुश्किल यह है कि गिलक्रिस्ट का बल्ला दोनों मैचों में रहा है खामोश लेकिन खुशी कि बात यह कि डेविड हसी हैं फॉर्म में जो ले जा सकते हैं अपनी टीम को विजय रथ पर लेकिन मनन वोहरा और मनदीप जैसे युवाओं को देना होगा एक्सपिरियंस बल्लेबाज़ों का साथ।गेंदबाजी में की बात करें तो पिछले मुकाबले में पंजाब के हर गेंदबाज की हुई थी धुनाई, फिर वह प्रवीण कुमार हो या परविंदर अवाना रेयान हैरिस लेकिन अब पंजाब के गेंदबाजों को राजस्थान के खिलाफ संभलकर करनी होगी गेंदबाजी ताकि यह टीम दर्ज कर सके झमाझम क्रिकेट में अपनी दूसरी जीत।