कुंद्रा ने मजीद मेमन को वकील नियुक्त किया

0

इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी के आरोप झेल रहे राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने मशहूर वकील मजीद मेमन को अपना बचाव करने का जिम्मा सौंपा।दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने पूछताछ के बाद कहा था कि कुंद्रा ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है। लेकिन कुंद्रा जिनका पासपोर्ट जब्त कर दिया गया है, ने कहा कि सचाई जल्द ही सामने आ जाए… कुंद्रा ने मजीद मेमन को वकील नियुक्त किया

इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी के आरोप झेल रहे राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने मशहूर वकील मजीद मेमन को अपना बचाव करने का जिम्मा सौंपा।दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने पूछताछ के बाद कहा था कि कुंद्रा ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है। लेकिन कुंद्रा जिनका पासपोर्ट जब्त कर दिया गया है, ने कहा कि सचाई जल्द ही सामने आ जाएगी।कुंद्रा ने ट्वीट किया, मैंने अब मिस्टर मजीद मेमन को अपना वकील नियुक्त किया है। मेरा आधिकारिक बयान जल्द ही मेमन सर के जरिये आएगा। सच्चाई सामने आएगी। ब्रिटिश नागरिक कुंद्रा से बुधवार को पुलिस ने 11 घंटे तक पूछताछ की थी।इससे पहले क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुलिस को बताया था कुंद्रा के मित्र एवं व्यापारिक साझेदार उमेश गोयनका उनसे टीम चयन और पिच से जुड़ी जानकारियां मांगा करते थे।दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, उन्होंने :कुंद्रा: सट्टेबाजी की बात कुबूल की है। वह अपनी ही टीम पर सट्टा लगाया करते थे। हमें यह भी पता चला है कि सट्टेबाजी में उन्होंने काफी धन गंवाया है। पुलिस सूत्रों ने हालांकि दावा किया कि कुंद्रा सट्टेबाजी में लिप्त थे लेकिन फिक्सिंग में नहीं।चेन्नई सुपरकिंग्स के गुरूनाथ मयप्पन के बाद कुंद्रा आईपीएल टीम के दूसरे मालिक हैं जिन पर सट्टेबाजी के आरोप लगे हैं। यदि मालिकों के खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो बीसीसीआई उनकी टीमों को आईपीएल से हटा सकती है।