टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को जितना परेशान किया है, शायद ही किसी गेंदबाज ने उन्हें अपने करियर में इतना तंग किया हो. चेन्नई टेस्ट मैच में जडेजा ने कुक को आउट किया और इस तरह उन्होंने कुक को पांचवीं बार अपना शिकार बनाया.
जडेजा ने कुक को पांचवीं बार अपना शिकार बनाया
इस सीरीज में रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को पांच बार आउट कर एक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि कुक को चार बार आउट कई गेंदबाजों ने किया है. जिसमें आर. अश्विन , ईशांत शर्मा, स्टुअर्ट क्लार्क, मिचेल जॉनसन, मॉर्नि मॉर्केल और उमर गुल जैसे गेंदबाजों हैं. इतना ही नहीं लेफ्ट हैंड गेंदबाजों ने कुक की 80 पारियों में 18 बार आउट किया है यानी 22.5 फ़ीसदी बार कुक को बांए हाथ के गेंदबाजों ने आउट किया है.
जडेजा के 16 शिकार
रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में अब तक 104 विकेट झटके हैं. जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान को 16 बार आउट किया है. यानी कप्तानों का आउट करने का उनका प्रतिशत 15.38 का रहा. इसके बाद पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज नरेंदर हिरवानी का नंबर आता है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 66 विकेट झटके हैं और 10 बार विरोधी टीम के कप्तान को पवेलियन भेजा.
विरोधी कप्तान पर खतरनाक साबित होते हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा विरोधी कप्तानों के खिलाफ बेहद घातक साबित होते हैं. कुक के अलावा उन्होंने एक ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पांच बार और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम आमला को 3 बार आउट किया है.