कल जब राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 144 रन बनाए तो रॉयल्स की जीत की उम्मीदें कम ही लोगों को थी लेकिन राजस्थान की रॉयल तिकड़ी ने दिला दी राजस्थान को लगातार दूसरी जीत।राजस्थान ने अगर लगातार दूसरी जीत हासिल की उसमें रॉयल्स के गेंदबाज़ी के गदर से सबसे अहम रोल निभाया। सिद्धार्थ त्रिवेदी, युवा राहुल शुक्ला और और केरेबियन कूपर ने कोलकाता नाइट…
कल जब राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 144 रन बनाए तो रॉयल्स की जीत की उम्मीदें कम ही लोगों को थी लेकिन राजस्थान की रॉयल तिकड़ी ने दिला दी राजस्थान को लगातार दूसरी जीत।राजस्थान ने अगर लगातार दूसरी जीत हासिल की उसमें रॉयल्स के गेंदबाज़ी के गदर से सबसे अहम रोल निभाया। सिद्धार्थ त्रिवेदी, युवा राहुल शुक्ला और और केरेबियन कूपर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बत्ती गुल कर दी।त्रिवेदी की तिकड़मयह मीडियम पेसर रहा राजस्थान की जीत का सबसे बड़े हीरो रहा। त्रिवेदी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मनोज तिवारी को चलता कर दिया और फिर गंभीर का विकेट हासिल करके रॉयल्स की जीत को पर लगा दिया। त्रिवेदी ने 4 ओर में महज़ 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।कूपर का कमालपिछले मैच में आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी से जीत दिलाने वाले कूपर ने राइडर्स के खिलाफ भी रंग दिखाए। सबसे पहले अपनी आउटस्विंग से पठान को चलता किया और फिर मॉर्गन केकेआर को जीत की तरफ़ ले जा रहे थे तब कूपर ने मॉर्गन को क्लीन बोल्ड कर दिया। कूपर ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।शाबाश शुक्ला शाबाशइस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी एक्सप्रेस गेंदबाज़ी से सभी को किया इम्प्रेस। 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हुए शुक्ला ने सबसे पहले बिस्ला को क्लीवन बोल्ड किया और फिर इसी ओवर में कैलिस को खाता खोले बिना पवेलियन की राह दिखा दी। रवि शुक्ला ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 शिकार किए।