न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर कोमा की स्थिति से बाहर आ गए। उनके मैनेजर आरोन क्ली ने यह जानकारी दी। राइडर को गुरुवार सुबह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें सांस लेने के लिए चिकित्सकीय सहायता की जरूरत पड़ रही थी।क्राइस्टचर्च के एक बार से निकलने के बाद राइडर पर हमला हुआ था और उनके सिर तथा फेफड़ों में गंभीर चोट आई थी। इस हमले…
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर कोमा की स्थिति से बाहर आ गए। उनके मैनेजर आरोन क्ली ने यह जानकारी दी। राइडर को गुरुवार सुबह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें सांस लेने के लिए चिकित्सकीय सहायता की जरूरत पड़ रही थी।क्राइस्टचर्च के एक बार से निकलने के बाद राइडर पर हमला हुआ था और उनके सिर तथा फेफड़ों में गंभीर चोट आई थी। इस हमले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस ने कहा कि वे किसी और आरोपी की तलाश में नहीं हैं। हालांकि गवाहों ने कहा था कि हमले में चार लोग तक शामिल थे और यह हमला किसी उकसावे के कारण नहीं लग रहा था।क्ली ने कहा, ‘जेसी की हालत में इतना सुधार आया है कि अब वह कोमा से बाहर है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। जेसी होश में है और हमारे साथ बातें कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘बेशक इस प्रगति से हम खुश हैं। यह जेसी के उबरने की प्रक्रिया की शुरूआत भर है और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के लिए अभी लंबा संघर्ष करना है लेकिन प्रगति सकारात्मक है।’गवाहों ने बताया था कि राइडर पर मुक्कों और लातों से लगातार हमला किया गया था जिसके बाद वह लड़खड़ा रहे थे, उल्टी कर रहे थे और खून से सने हुए थे। क्ली ने बताया कि राइडर को हमले की स्मृति नहीं है। कैंटरबरी के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में वेलिंगटन की हार के दौरान राइडर के आउट होने के संदर्भ में क्ली ने कहा, उसे याद है कि वह बिना खाता खोले आउट हुआ था इसके आगे उसे काफी कुछ याद नहीं है। राइडर जब होश में आए तो उनकी मां और महिला मित्र उनके साथ मौजूद थीं और उन्होंने इस हमले को जघन्य अपराध करार दिया है।