कोलकाता की जीत के तीन हीरो

0

तो कोलकाता ने सनराइजर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की और केकेआर की इस जीत में गंभीर-कैलिस और मॉर्गन की तिकड़ी ने अपने कमाल के प्रदर्शन से चार-चांद लगा दिए।जीत के तीन यार (गंभीर/कैलिस/मॉर्नग का स्टील)ईडन गार्डन के मैदान पर शानदार जीत दर्ज करके नाइट राइडर्स की टीम ने स्टेडियम में मौजूद हज़ारों फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया और इस जोरदार जीत के तीन… कोलकाता की जीत के तीन हीरोतो कोलकाता ने सनराइजर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की और केकेआर की इस जीत में गंभीर-कैलिस और मॉर्गन की तिकड़ी ने अपने कमाल के प्रदर्शन से चार-चांद लगा दिए।जीत के तीन यार (गंभीर/कैलिस/मॉर्नग का स्टील)ईडन गार्डन के मैदान पर शानदार जीत दर्ज करके नाइट राइडर्स की टीम ने स्टेडियम में मौजूद हज़ारों फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया और इस जोरदार जीत के तीन नायक रहे गंभीर-कैलिस और मॉर्गन की तिकड़ी।कप्तान का हल्ला बोलहोम ग्राउंड पर गंभीर का बल्ला खूब जमकर चला। गंभीर ने खेली एक और लाजवाब पारी, गंभीर ने न केवल टीम को जोरदार स्टार्ट दिया बल्कि एक बेहतरीन पारी खेल बड़े स्कोर की नींव भी रखी। साथ ही गौती ने बैक टू बैक सेंचुरी जड़ ये एलान कर दिया कि अब शाहरूख का यह दुलारा फिर से किंग बनने के लिए है तैयार। गंभीर ने महज 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से ठोके 53 रन अलावा इसके गंभीर ने ईडन के ट्रेक को जेहन में रखकर टीम के प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव किया। सुनील नरायण की तरह एक और फिरकी सेनानायके को टीम में शामिल करके विरोधियों पर ऐसा दबाव बढ़ाया कि वो टूट गए यानि गौती बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी रहे हिट। अभी तक टूर्नामेंट में लय पाने के लिए जूझ रहे इस ऑलराउंडर ने इस मैच में गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करके समां बांध दिया। कैलिस के बल्ले से न केवल 27 गेंदों में 6 चौके की मदद से न केवल 41 रनों की पारी निकली बल्कि गेंदबाजी से भी खूब गदर मचाया। सिर्फ 13 रन देकर पार्थिव पटेल, खतरनाक कैमरून व्हाइट और थिसारा परेरा के रुप में तीन शिकार करके कैलिस ने कोलकाता की जीत तय कर दी।मॉर्गन ने मारा मैदानगंभीर और कैलिस ने तो रंग जमाया ही मार्गन भी नहीं रहे पीछे। मॉर्गन ने एक बार फिर टीम के लिए खेली तेज पारी। टीम के जरुरत के हिसाब से तेज बल्लेबाजी करके टीम का आंकड़ा 180 रनों के पास पहुंचा दिया। खासतौर पर परेरा के 18वें ओवर में मार्गन ने 22 रन ठोके मार्गन ने महज 21 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन जड़े।कुल मिलाकार साफ है ईडन में कोलकाता कमाल करने में रही कामयाब तो इसके पीछे इन तीन खिलाड़ियों ने सबसे अहम रोल निभाया।