कोलकाता से भिड़ेंगे चेन्नई के सुपरकिंग्स

0

आज आईपीएल में पहला मुकाबला होगा कोलकाता का चेन्नई के साथ। केकेआर के पास है सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका जबकि चेन्नई चाहेगी अपना विजय रथ कायम रखना।क्या इस हार का बदला ले पाएंगे किंग खान के राइडर्स। मुकाबला चेन्नई में है लिहाजा चेन्नई को उसी की धरती पर हराना नहीं होगा किसी भी कीमत पर आसान।केकेआर लेगी बदला ?कोलकाता की टीम न… कोलकाता से भिड़ेंगे चेन्नई के सुपरकिंग्सआज आईपीएल में पहला मुकाबला होगा कोलकाता का चेन्नई के साथ। केकेआर के पास है सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका जबकि चेन्नई चाहेगी अपना विजय रथ कायम रखना।क्या इस हार का बदला ले पाएंगे किंग खान के राइडर्स। मुकाबला चेन्नई में है लिहाजा चेन्नई को उसी की धरती पर हराना नहीं होगा किसी भी कीमत पर आसान।केकेआर लेगी बदला ?कोलकाता की टीम ने भले ही पिछले मुकाबले में पंजाब को हराया हो लेकिन इनफॉर्म चेन्नई को हराने के लिए लगाना होगा गंभीर के राइडर्स को एड़ी चोटी का जोर। पिछले मैच में मनविंदर बिस्ला लौटे रंग में लेकिन आगे भी इस बल्लेबाज को जारी रखना होगा यहीं अंदाज। वहीं कप्तान गौतम गंभीर जैक कैलिस और मॉर्गन को तिकड़ी को भी दिखाना होगा दम क्य़ोंकि अब एक चूक पड़ सकती है इस टीम के लिए भारी लेकिन मुश्किल ये है कि स्टार बल्लेबाज यूसुफ पठान की पठानगीरी है पूरी तरह गायब। पठान अब तक आठ मैचों में सिर्फ एक सौ पांच रन बना सके हैं।वहीं बॉलिंग डिपार्टेमेंट में नजरें एक बार फिर बालाजी पर कैलिस और भाटिया रहेंगी। वहीं जीत के लिए फिरकी के फनकार सुनील नरायण को रन रोकने के साथ साथ विकेट भी झटकने होंगे।विजयी रथ पर सवार सुपरकिंग्सटूर्नामेंट में अब तक आठ में से छह जीत दर्ज करने वाली चेन्नई एक बार फिर करेगी किंग खान के राइडर्स को हराने की कोशिश। इसमें कोई शक नहीं कि चेन्नई लय पकड़ चुकी है और इस टीम का बैटिंग ऑर्डर है बेहद धांसू। माइक हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना हर बल्लेबाज कर रहा है रनों की बरसात। इधर कप्तान धोनी की धूम भी पड़ रही है विरोधियों पर भारी। धोनी ना सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्ले से भी बन रहे हैं बाजीगर। हां बैटिंग की तुलना में टीम की गेंदबाजी उतनी स्ट्रांग नहीं लेकिन मोहित शर्मा, आर अश्विन और मॉरिस के कंधों पर होगा केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने का जिम्मा।तो देखना होगा गंभीर बनाम धोनी की इस जंग चेन्नई जारी रखती है अपना विजय अभियान या फिर कोलकाता लेती है सुपरकिंग्स से बदला।