कोहली और गंभीर भूले मर्यादा, कर्मयुद्द बना गर्मयुद्ध

0

टीम इंडिया के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हैं। आईपीएल सिक्स ने कराई है सालों तक एक साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में लड़ाई। दिल्ली और टीम इंडिया में एक साथ खेलने वाले कोहली और गंभीर में हो गई ज़बरदस्‍त लडाई।क्रिकेट का कर्मयुद्द बन गया गर्मयुद्ध, फिर भिड़ गए एक ही टीम में खेलने वाले। दिल्ली के दो दिलेरों की जब जर्सी का रंग बदला तो राहें भी हो गई जुदा-जुद… कोहली और गंभीर भूले मर्यादा, कर्मयुद्द बना गर्मयुद्धटीम इंडिया के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हैं। आईपीएल सिक्स ने कराई है सालों तक एक साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में लड़ाई। दिल्ली और टीम इंडिया में एक साथ खेलने वाले कोहली और गंभीर में हो गई ज़बरदस्‍त लडाई।क्रिकेट का कर्मयुद्द बन गया गर्मयुद्ध, फिर भिड़ गए एक ही टीम में खेलने वाले। दिल्ली के दो दिलेरों की जब जर्सी का रंग बदला तो राहें भी हो गई जुदा-जुदा। एक रॉयल का चैलेंजर तो दूसरा कोरबो लड़बो जीतबो रे के संग मैदान पर संभालता मोर्चा। रंगीन क्रिकेट की चुभन ऐसी कि आखिरकार दोनों नहीं रख पाए अपने ऊपर काबू।दरअसल बैंगलोर और कोलकाता के दिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तो कप्तान कोहली ने गेल के साथ मिलकर ऐसा समां बांधा कि विरोधी कप्तान गंभीर की सारी रणनीति धरी की धरी रह गई। जब तक मैदान पर कोहली थे तब तक नाइटराइडर्स की वापसी मुश्किल दिखाई दे रही थी। लेकिन जैसे ही बालाजी ने कोहली की विस्फोटक पारी पर ब्रेक लगा जीत की जगती उम्मीदों के बीच गंभीर अपना आपा खो बैठे।गंभीर ने इसी बीच पवेलियन लौटते कोहली पर कर दिया जुबानी वार और गुस्सैल कोहली भी भूल गए सीनयर-जूनियर का फर्क। कोहली ने उन्हीं की भाषा में गंभीर को जवाब। अगर रजत भाटिया बीच बचाव नहीं करते तो तमाशा भज्जी-श्रीसंत जैसा हो जाता। जब थप्पड कांड के बाद उठ गया था आईपीएल पर ही सवाल। हालांकि जीत के बाद गंभीर कोहली के हाथ तो मिले लेकिन इस गर्मागर्मी के बाद दिल मिलेंगे कहना मुश्किल है।