कोहली को मंहगा पड़ा पंगा, छीनी उपकप्तानी!

0

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए सेलेक्टर्स ने लगाई पंद्रह खिलाड़ियों पर मुहर लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं चुना टीम में कोई उपकप्तान। अब विराट नहीं रहे धोनी के डिप्टी। लिहाजा सवाल भी है कि आखिर इसके पीछे क्या हैं वज़हें।विराट को दिया जोर का झटका!रंगारंग क्रिकेट में कोहली को इन पंगों की वजह से धोना पड़ा टीम इंडिया की उपकप्तानी से हाथ। भविष्य… कोहली को मंहगा पड़ा पंगा, छीनी उपकप्तानी!

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए सेलेक्टर्स ने लगाई पंद्रह खिलाड़ियों पर मुहर लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं चुना टीम में कोई उपकप्तान। अब विराट नहीं रहे धोनी के डिप्टी। लिहाजा सवाल भी है कि आखिर इसके पीछे क्या हैं वज़हें।विराट को दिया जोर का झटका!रंगारंग क्रिकेट में कोहली को इन पंगों की वजह से धोना पड़ा टीम इंडिया की उपकप्तानी से हाथ। भविष्य के कप्तान माने जाने वाले विराट कोहली को नहीं दी गई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए वाइस कैप्टैनसी जबकि किसी भी विदेशी धरती पर होने वाली सीरीज के लिए हमेशा चुना जाता है टीम में उपकप्तान। जाहिर है चैंपियन्स ट्रॉफी इंग्लैंड में है लेकिन विदेशी धरती पर होने के बावजूद सेलेक्टर्स ने भविष्य के कप्तान माने जाने वाले विराट से किया किनारा और पंद्रह सूरमाओं में से किसी को नहीं सौंपा उपकप्तानी का जिम्मा। जबकि पिछली विदेश में होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया था उपकप्तान।टीम इंडिया ने पिछली विदेशी वनडे सीरीज खेली लंकाई धरती पर जिसमें गंभीर को बनाया गया था वाइस कैप्टन जबकि उससे पहले साल दो हजार बारह में ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज और बांग्लादेश में हुए एशिया कप के दौरान कोहली को बनाया था टीम का उपकप्तान लेकिन अब इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए गंभीर को नहीं चुना गया है टीम में तो इस लिहाज से भविष्य के कप्तान माने जाने वाले विराट को मिलनी चाहिए थी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी लेकिन बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने ऐसा नहीं किया।बीसीसीआई सेक्रेटरी की मानें तो जानबूझकर नहीं चुना गया मिनी वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान। उन्‍होंने कहा, ‘हमने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उपकप्तान नहीं चुना। हालांकि हम हर बार ऐसा नहीं करते, खासतौर पर घरेलू सीरीज में। हमें पता है कि चैंपियन्स ट्रॉफी विदेशी धरती पर खेली जानी है लेकिन हमने उपकप्तान नहीं चुनने की ही पॉलिसी मानी है। अगर किसी वजह से धोनी कोई मैच नहीं खेल पाते हैं तो सेलेक्टर्स उसी वक्त फैसला लेंगे कि कौन करेगा उस मैच में कप्तानी।’साफ है बीसीसीआई ने जानबूझकर कोहली को नहीं बनाया चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए उपकप्तान और इसके पीछे हो सकती है रंगारंग क्रिकेट में कोहली के पंगे। दूसरी तरफ यह सही है कि हर टीम में उपकप्तान का होना जरुरी नहीं है लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी में खेल रही मेजबान इंग्लैंड की टीम को छोड़कर। हर टीम ने किसी ना किसी खिलाड़ी को बनाया है वाइस कैप्टन लेकिन टीम इंडिया में नहीं बना है कोई भी उकप्तान।