क्रिकेट पर मचे कोहराम पर कौन क्या कह रहा है। बोर्ड मेंबर्स के साथ सियासी गलियारों के सूरमाओं तक आप सबको देख-सुन चुके हैं लेकिन श्रीनिवासन के पद छोड़ने और पद पर बने रहने को लेकर क्रिकेट के करोड़ों फैंस की क्या राय है। पी7 के पोल में ये निकलकर सामने आ गया है।अब किस चीज का इंतजार है, किस बात की देर है। देश के करोड़ों फैंस जिन्होंने इसे खेल से मजहब बना… क्रिकेट पर मचे कोहराम पर कौन क्या कह रहा है। बोर्ड मेंबर्स के साथ सियासी गलियारों के सूरमाओं तक आप सबको देख-सुन चुके हैं लेकिन श्रीनिवासन के पद छोड़ने और पद पर बने रहने को लेकर क्रिकेट के करोड़ों फैंस की क्या राय है। पी7 के पोल में ये निकलकर सामने आ गया है।अब किस चीज का इंतजार है, किस बात की देर है। देश के करोड़ों फैंस जिन्होंने इसे खेल से मजहब बनाया जिन्होंने क्रिकेट में ये जुनून पैदा किया और बीसीसीआई को दुनिया का सबसे मालदार बोर्ड बना दिया वही बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के आसन छोड़ने पर मुहर लगा चुके हैं।टीवी स्क्रीन पर दिख रहा ये आंकड़ा इस बात की तस्दीक कर रहा है कि श्रीनिवासन को अपना सिंहासन छोड़ देना चाहिए उन्हें अब अपने पद पर बने रहना का कोई हक नहीं। P7 पर जनता से ली गई रायशुमारी में देश का ये मत निकलकर सामने आया है जिसमें 97 लोगों ने श्रीनिवासन के पद छोड़ने के सवाल पर हां में अपना जवाब दिया है जबकि 7 लोगों का जवाब ना है। यह उन लोगों की राय है जिनकी बदौलत क्रिकेट देश में इस बुलंदी पर पहुंचा है।क्रिकेट बोर्ड में कोहराम मचा है लेकिन कोई भी फैंस की भावनाओं का ख्याल नहीं कर रहा है। इधर P7 ने जनता को उसकी राय रखने का मौका दिया।उधर ऐसे लोगों की फेहरिस्त बढ़ती गई जो श्रीनिवासन को इस पद पर देखना नहीं चाहते थे। वैसे फैसला बोर्ड के मेंबर्स को लेना है और इस सिलसिले में रविवार को चेन्नई में अहम बैठक होने जा रही है। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला से लेकर बाकी सदस्य इस बात के संकेत दे रहे हैं कि रविवार का दिन श्रीनिवासन की रुखसती का दिन होगा।पूरे देश को अब बस बोर्ड की होने वाली बैठक का इंतजार है जिसमें श्रीनिवासन की किस्मत का फैसला होगा लेकिन बोर्ड चाहे जो भी फैसला ले देश के मुताबिक श्रीनिवासन क्लीन बोल्ड हो चुके हैं।