पुलिस के सामने फिक्सिंग के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के लिंक साफ खुल रहे हैं। खबर है कि अंडरवर्ल्ड की ओर से बुकीज़ ने कई दूसरे खिलाड़ियों को भी फिक्सिंग में शामिल करने की कोशिश की थी और इसके लिए कुछ को दाउद के नाम से धमकी भी दी गई थी।सूत्रों के मुताबिक इनमें ब्रैड हॉग, केविन कूपर और अमित त्रिवेदी शामिल थे। क्रिकेट के तीन कलंकों के करियर का आज द एंड हो सकत… पुलिस के सामने फिक्सिंग के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के लिंक साफ खुल रहे हैं। खबर है कि अंडरवर्ल्ड की ओर से बुकीज़ ने कई दूसरे खिलाड़ियों को भी फिक्सिंग में शामिल करने की कोशिश की थी और इसके लिए कुछ को दाउद के नाम से धमकी भी दी गई थी।सूत्रों के मुताबिक इनमें ब्रैड हॉग, केविन कूपर और अमित त्रिवेदी शामिल थे। क्रिकेट के तीन कलंकों के करियर का आज द एंड हो सकता है। चेन्नई में बीसीसीआई की आपात बैठक होने वाली है जिसमें इन खिलाड़ियों पर बैन का फैसला लिया जा सकता है।मामले में श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिक्सिंग के ही आरोप में अब मुंबई पुलिस भी उनकी कस्टडी मांग सकती है। बीते रोज़ मुंबई पुलिस ने उनका लैपटॉप और दूसरा सामान जब्त किया था। बीसीसीआई को शक है कि फिक्सिंग के फेर में गुजरात के कुछ खिलाड़ियों को भी फंसाने की कोशिश की गई थी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक दूसरा आरोपी अजीत चंदीला पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और पुलिस को उससे सख्ती करनी पड़ रही है।