गेल की तूफानी पारी के दम पर बैंगलोर ने पुणे को धोया

0

क्रिस गेल ने बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मंगलवार को बैंगलोर और पुणे के बीच खेले गए मैच में छक्कों और चौकों के साथ रिकार्डों की जमकर बरसात की, जिससे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में पुणे वॉरियर्स को 130 रन से हरा दिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई।इस मैच में पुणे वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम का… गेल की तूफानी पारी के दम पर बैंगलोर ने पुणे को धोया

क्रिस गेल ने बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मंगलवार को बैंगलोर और पुणे के बीच खेले गए मैच में छक्कों और चौकों के साथ रिकार्डों की जमकर बरसात की, जिससे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में पुणे वॉरियर्स को 130 रन से हरा दिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई।इस मैच में पुणे वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। बैंगलोर की ओर से ऑपनिंग करने उतरी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करने हुए क्रिस गेल ने 66 गेंद पर नाबाद 175 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल हैं। गेल की इस तूफानी और करिश्माई पारी से बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 263 रन का रिकार्ड स्कोर बनाया और पुणे के सामने जीत के लिए 264 रनों का लक्ष्‍य रखा।पुणे की टीम जीत के लिए 264 रनों के लगभग असंभव स्‍कोर का पीछे करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार अंतराल पर विकटों का पतन होता रहा और पुणे की टीम आखिर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 133 रन ही बना पाई।इस तरह से आरसीबी ने आईपीएल में रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले कोलकाता नाइराइडर्स ने 2008 में आरसीबी को इस मैदान पर 140 रन से हराया था। इस जीत से आरसीबी के आठ मैचों में 12 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया है। पुणे वारियर्स की यह आठ मैचों में छठवीं हार है।यह मैच पूरी तरह से गेल मय बना रहा। उन्होंने आईपीएल ही नहीं टी20 में भी एक पारी में सबसे अधिक रन, सबसे तेज शतक और सर्वाधिक छक्कों का नया रिकार्ड बनाया। गेल ने तिलकरत्ने दिलशान के साथ पहले विकेट के लिये 167 रन की साझेदारी की जो आईपीएल का नया रिकार्ड है।