भारतीय टीम को 28 साल बाद विश्व कप दिलाने का कारनामा करने वाले गैरी कर्स्टन एक बार फिर टीम इंडिया के साथ जुड सकते है। फिलहाल गैरी अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए कर रहे है लंबी छुट्टी की प्लांनिंग लेकिन छुट्टी के बाद गैरी हो सकते है टीम इंडिया का हिस्साजी हां 2011 विश्व कप से पहले का टीम इंडिया का सुनहरा इतिहास एक एक बार फिर से दे सकता है दस्तक… भारतीय टीम को 28 साल बाद विश्व कप दिलाने का कारनामा करने वाले गैरी कर्स्टन एक बार फिर टीम इंडिया के साथ जुड सकते है। फिलहाल गैरी अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए कर रहे है लंबी छुट्टी की प्लांनिंग लेकिन छुट्टी के बाद गैरी हो सकते है टीम इंडिया का हिस्साजी हां 2011 विश्व कप से पहले का टीम इंडिया का सुनहरा इतिहास एक एक बार फिर से दे सकता है दस्तक क्योंकि एक बार फिर से हो सकती है टीम इंडिया में उस शख्स की एंट्री जिसने 28 साल बाद बनाया था भारत को विश्व चैंपियन। गैरी कर्स्टन एक बार फिर से संभाल सकते है टीम इंडिया के कोच की गद्दी।दरअसल साउथ अफ्रीका को कोचिंग दे रहे गैरी कर्स्टन का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा है और अब गुरू गैरी कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहते हैं इसलिए गैरी कर्स्टन ने अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने के लिए करने के लिए मना कर दिया है। वहीं भारतीय टीम के मौजूदा कोच डंकन फ्लैचर का कार्यकाल भारतीय टीम के प्रदर्शन के उपर निर्भर कर रहा है। भले ही कुछ दिनों पहले फ्लेचर को एक साल का एंकस्टेंशन मिला हो लेकिन अगर आने वाले दौरों पर फ्लेचर फिर से फिसड्डी साबित हुए तो बीसीसीआई गुरू गैरी को एक बार फिर टीम इंडिया से जोडने के लिए कोशिश कर सकती है।गुरू गैरी का कमाल रिकॉर्डभारतीय टीम ने गैरी कर्स्टन की कोचिंग में कई झंडे गाढे थे। गुरू गैरी की कोचिग में न सिर्फ टीम इंडिया 28 साल बाद विश्व चैम्पियन बनी बल्कि टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में पहली बार नंबर एक की गद्दी भी हासिल की थी। कर्स्टन के कार्यकाल में भारतीय टीम लगभग 2 साल तक टेस्ट में नंबर एक रही। कर्स्टन न सिर्फ टीम इंडिया के सबसे सफल कोच रहे बल्कि सचिन-धोनी समेत टीम के सभी खिलाड़ी कर्स्टन को बेहद पसंद करते हैं लेकिन कर्स्टन के जाने के बाद से डंकन फ्लेचर के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बद से बदतर हुआ। टेस्ट में बादशाहत गई तो वहीं सीबी सीरीज़ और एशिया कप के फाइनल तक टीम नहीं पहुंचा पाई। ऐसे में अगर इस साल के आखिर में अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा तो बीसीसीआई कर्स्टन के लंबी छुट्टी बनाने के बाद एक बार फिर से कोच बनाने के बारे में विचार कर सकता है।