चार और प्येलर हो सकते हैं गिरफ्तार

0

 

इमालवा- नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में चार और खिलाड़ी गिरफ्तार हो सकते हैं। एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। समाचार पत्र के मुताबिक स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार एस.श्रीसंत से पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। 

संदेह के घेरे में आए चार खिलाडियों को इसी हफ्ते गिरफ्तार किया जा सकता है। चारों के खिलाफ पुलिस पुख्ता सबूत एकत्रित कर रही है। ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए नहीं हैं। चारों आईपीएल की दो अलग-अलग टीमों से हैं। इनमें एक विदेशी प्लेयर भी शामिल है। 

श्रीसंत ने जिन चार खिलाडियों का काला चिट्ठा खोला है उनके खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं हैं। बातचीत की रिकॉर्डिग में भी इन खिलाडियों का जिक्र नहीं है। यही वजह से पुलिस सबूत जुटा रही है और गिरफ्तारी के सही मौके का इंतजार कर रही है। 

श्रीसंत ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से उसने,अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला ने ही फिक्सिंग की थी। इस बीच एक समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पुणे वॉरियर्स के भी कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं। चैनल के मुताबिक सहारा का आईपीएल से हाथ खींचने की एक बड़ी वजह यह भी है।