चेन्नई और मुंबई में होगा पहला प्लेऑफ मुकाबला

0

आईपीएल सीज़न-6 का कलाइमैक्स सिर्फ दो कदम की दूरी पर खड़ा है। आज होने जा रहा है पहला प्लेऑफ मुकाबला, आमने सामने होंगे खिताब के दो दावेदार चेन्नई और मुंबई। जो जीता वो फाइनल में जबकि हारने वाली टीम के पास होगा दूसरे क्वॉलिफायर में फाइनल की टिकट हासिल करने का दूसरा मौका। कागज़ों पर धोनी की चैंपियन चेन्नई नजर आ रही है फिर मज़बूत दावेदार।जो जीता वो सीधा… चेन्नई और मुंबई में होगा पहला प्लेऑफ मुकाबला

आईपीएल सीज़न-6 का कलाइमैक्स सिर्फ दो कदम की दूरी पर खड़ा है। आज होने जा रहा है पहला प्लेऑफ मुकाबला, आमने सामने होंगे खिताब के दो दावेदार चेन्नई और मुंबई। जो जीता वो फाइनल में जबकि हारने वाली टीम के पास होगा दूसरे क्वॉलिफायर में फाइनल की टिकट हासिल करने का दूसरा मौका। कागज़ों पर धोनी की चैंपियन चेन्नई नजर आ रही है फिर मज़बूत दावेदार।जो जीता वो सीधा फाइनल मेंलगभग डेढ महीने जिस खिताब के लिए सभी टीमें जदोजहद कर रही थी उस टूर्नामेंट का क्लाइमैक्स अब नज़दीक आ गया है। मुंबई और चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद साफ हो जाएगी टूर्नमेंट की पहली फाइनलिस्ट और हारने वाली टीम को मिलेगा फाइनल में पहुचने का दूसरा चांस क्वालीफायर के दूसरे राउंड में।दमदार चेन्नईइस सीज़न प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने का कारनामा चेन्नई ने ही किया था। दो बार आईपीएल विनर, दो बार रनरअप और हर बार सेमीफाइनल में एंट्री चेन्नई की बादशाहत को बताने के लिए काफी है। चेन्नई और मुंबई आईपीएल में अब तक कुल 13 बार आमने सामने हुई है। जिसमें 8 बार बाज़ी मुंबई के हाथो लगी है तो वहीं 5 बार मैच चेन्नई ने जीते है। मैच जीतने के मामले में मुंबई जरूर भारी है लेकिन बडे मुकाबलों में हमेशा चेन्नई कापलड़ा भारी रहा है। पिछली बार चेन्नई ने मुबई को प्लेऑफ में मात दी थी तो 2010 के फाइनल में चेन्नई बनी थी मुंबई को मात देकर चैंपियन। टीम की ताकत है हसी, विजय, रैना, धोनी जैसे सितारों से सजी बैंटिंग लाइन अप जो लगातार रन बरसा रही है। जडेजा, ब्रावे की ऑलराउंडर जोड़ी है जानदार गेंदबाज़ी में मोहित शर्मा, अश्विन, क्रिस मोरिस और ब्रावो की धारदार गेंदबाज़ी मुंबई को बहुत भारी पड़ेगी।युवा कप्तान से उम्मीदशुरूआत में पंटर की कप्तानी में कुछ मैच हारने के बाद मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताया तो टींम की काया ही पलट गयी। रोहित के युवा कंधो की बदौलत मुंबई की टीम इस सीज़न में चेन्नई को दोनो लीग मुकाबलो में मात देने में कामयाब रही। बल्लेबाज़ी में खुद रोहित जानदार हैं तो कार्थिक, पोलार्ड स्मिथ कर सकते हैं कमाल और टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि अनुभवी सचिन भी हो गए हैं फिट जबकि युवा अदित्य तारे भी रोहति के लिए बड़ी ओपशन बन कर उभरे हैं। गेंदबाज़ी में मुंबई के पास जॉनसन, मलिंगा के रुप में नंबर वन पेसर जोड़ी है तो ओझा और हरभजन से रूप में जानदार स्पिन जोड़ी हालंकि पिछले मैच में पंजाब के हाथों 50 रन से करारी मात में गेंदबाज़ विलेन रहे थे जिन्हें चेन्नई के जोरदार बल्लेबाज़ी लाइन अप के सामने अप टू द मार्क प्रदर्शन करना होगा। वैसे भी जीत के जादूगर धोनी की मौजूदगी में चेन्नई ही पहले प्लेऑफ में मजबूत दावेदार नजर आती है।