आईपीएल सीजन सिक्स में चेन्नई के मैदान पर कोई भी लंकाई खिलाड़ी नहीं खेल रहा लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों में खेलेंगे लंकाई खिलाड़ी क्योंकि अब चेन्नई में लगेगी प्लेऑफ पर पाबंदी और इसका फैसला होगा आज होने वाले आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में।फ्रैंचाइजी के सामने झुकी बीसीसीआई!तमिल विवाद की वजह से चेन्नई में नहीं खेल पा रहे थे लंकाई खिलाड़ी जिससे सभी फ्रें…
आईपीएल सीजन सिक्स में चेन्नई के मैदान पर कोई भी लंकाई खिलाड़ी नहीं खेल रहा लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों में खेलेंगे लंकाई खिलाड़ी क्योंकि अब चेन्नई में लगेगी प्लेऑफ पर पाबंदी और इसका फैसला होगा आज होने वाले आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में।फ्रैंचाइजी के सामने झुकी बीसीसीआई!तमिल विवाद की वजह से चेन्नई में नहीं खेल पा रहे थे लंकाई खिलाड़ी जिससे सभी फ्रेंचाइज़ी नाराज़ है लेकिन आखिरकार फ्रैंचाइजी मालिकों के सामने झुकना पड़ेगा बीसीसीआई को। झुकना पड़ेगा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को जो कल तक कर रही थी चेन्नई में ही आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले करवाने की तैयारी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इक्कीस और बाइस मई को होने वाले प्लेऑफ मुकाबले मे अब नहीं खेले जाएंगे चेन्नई में और इस बात पर मोहर लगेगी सोमवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में।इससे पहले तमिल विवाद की वजह से गवर्निंग काउंसिल ने चेन्नई में होने वाले मैचों में लगा दी थी लंकाई खिलाड़ियों के खेलने पर रोक और दबी ज़बान में विरोध के बावजूद हर फ्रैंचाइजी ऑनर्स ने किया इस गवर्निंग काउंसिल के इस फरमान पर अमल लेकिन अब फ्रैंचाइजी नहीं है प्लेऑफ मैचों में बिना लंकाई खिलाड़ियों के खेलने के लिए तैयार। टीमों के मालिक नहीं चाहते कि उनकी टीम बिना लंकाई खिलाड़ियो के खेले करो या मरो के प्लेऑफ के अहम मुकाबले।देखा जाए तो बात भी सही है। जरा आप भी सोचिए अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहुंचती है सीजन सिक्स के प्लेऑफ में तो वो बिना संगाकारा और परेरा जैसे लंकाई खिलाड़ियों के कैसे जीतेगी प्लेऑफ का करो या मरो का मुकाबले। ठीक वैसे ही अगर बैंगलोर की टीम चढ़ती है प्लेऑफ की सीढी तो मुरलीधरन और दिलशान जैसे प्लेयर्स के बिना विराट एंड कंपनी कैसे खेलेगी प्लेऑफ के मैच। इसी मुश्किल को देखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल लेगी प्लेऑफ के मुकाबले चेन्नई से कहीं और शिफ्ट कराने का फैसला। तो देखना होगा सीजन सिक्स के प्लेऑफ मैच कहां खेले जाते हैं।