विरोधी टीम के मैदान पर एक और हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल मैच में शनिवार को खेले जाने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के साथ वापसी की कोशिश करेगी।अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गौतम गंभीर की टीम ने ईडन गार्डन पर प्रभावी प्रदर्शन किया है और यहां अपने दोनों मैच जीते हैं। किं…
विरोधी टीम के मैदान पर एक और हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल मैच में शनिवार को खेले जाने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के साथ वापसी की कोशिश करेगी।अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गौतम गंभीर की टीम ने ईडन गार्डन पर प्रभावी प्रदर्शन किया है और यहां अपने दोनों मैच जीते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मंगलवार को टीम जिस तरह हारी उससे टीम का आत्मविश्वास गिरा होगा।दूसरी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। ऐसे में गत चैम्पियन केकआर और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली दो बार की चैम्पियन टीम के बीच कल होने वाले मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।केकेआर के पांच मैचों में चार अंक हैं और टीम अपने घरेलू मैदान पर अगले तीन मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी। टीम को अपने दो घरेलू रांची में भी खेलने हैं और ऐसे में गंभीर चाहेंगे कि ईडन पर अपने बचे चार मैचों में टीम अच्छा प्रदर्शन करे।केकेआर के लिए सबसे बड़ी परेशानी घरेलू बल्लेबाजों की फार्म है। यूसुफ पठान और मनोज तिवारी जैसे अहम बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यूसुफ ने पांच मैचों में अब तक नाबाद 18, 00, 27, नाबाद 03 और 13 रन बनाए हैं।गंभीर के लगातार तीसरे अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केकेआर की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और उसे चार रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।