आज चैंपियंस ट्रॉफी में होगा महामुकाबला लेकिन इस फाइट में असली भिड़ंत होगी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की पाकिस्तान के गेंदबाजों के साथ क्योंकि टीम इंडिया के बल्लेबाज रंग में है तो पाक गेंदबाजी धारदार।पिछले इंडिया पाकिस्तान के महामुकाबले में घुटने टेके थे भारतीय बल्लेबाजों ने। छह महीने पहले जब टीम इंडिया के धुरंधरों को अपने घर पर मिली थी पाकिस्तान से म…
आज चैंपियंस ट्रॉफी में होगा महामुकाबला लेकिन इस फाइट में असली भिड़ंत होगी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की पाकिस्तान के गेंदबाजों के साथ क्योंकि टीम इंडिया के बल्लेबाज रंग में है तो पाक गेंदबाजी धारदार।पिछले इंडिया पाकिस्तान के महामुकाबले में घुटने टेके थे भारतीय बल्लेबाजों ने। छह महीने पहले जब टीम इंडिया के धुरंधरों को अपने घर पर मिली थी पाकिस्तान से मात और इस सीरीज में पाक गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को किया था पूरी तरह बेदम। अब एक बार फिर होगा महामुकाबला लेकिन इस बार तस्वीर का पहलू थोड़ा अलग है। टीम इंडिया के बल्लेबाज फॉर्म में है और उनके बल्ले से निकल रहे हैं दे दनादन रन।कौन मारेगा बाजी?चार सौ चालीस वॉल्ट का महामुकाबला होगा असल में भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं और हर मुकाबले में माही आर्मी के बल्लेबाजों ने किया है जमकर ब्लास्ट। धवन ने लगातार दो शतक जमाकर शिखर छुआ है तो रोहित जडेजा समेत बाकी बल्लेबाजों के बल्ले से भी बरस रहे हैं रन लेकिन अब इन फॉर्म बल्लेबाजों का होगा पाक गेंदबाजों के सामने असली इम्तिहान।टीम इंडिया को मिल चुका है सेमीफाइनल का टिकट और पाकिस्तान का कट चुका है टूर्नामेंट से पत्ता लेकिन जीत की लय बनाए रखने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रहना होगा पाकिस्तान के धांसू बॉलिंग अटैक से सावधान। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं लेकिन दोनों ही मैचों में पाक गेंदबाजों ने मचाया है गदर। मोहम्मद इरफान ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने फेंके हैं कुल 16 ओवर और इन ओवरर्स में उन्होंने चार से भी कम की इकॉनमी से झटके हैं चार विकेट। वहीं फिरकी के फनकार सईद अजमल भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए खड़ा कर सकते हैं मुसीबत का पहाड़। अजमल ने दो मैचों में सिर्फ चार की इकॉनमी से रन देकर चटकाए हैं तीन विकेट। इनके अलावा जुनैद खान को कोहली कैसे भूल सकते हैं जिन्हे चेन्नई में बोल्ड आउट कर जुनैद ने साबित की थी अपनी जादूगिरी और फिर रफ्तार का ये सौदागर होगा कुछ इसी मूड में। हालांकि अब तक पाक के इन गेंदबाज़ों ने चैंपियन्स ट्रॉफी में कुछ खास नहीं किया लेकिन भारत के खिलाफ इनका जोश साचवें आसमान पर होगा इसी लिए रहना होगा टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इनसे संभलकर।