चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा कोहली का विराट रूप

0

तो चैंपियंस के चैलेंज के लिए विराट कोहली पूरी तरह से तैयार है और इसकी झलक वह लंका के खिलाफ वार्म अप मैच में शानदार 144 रन जड़ दिखा चुके है।कोहली के दमदार शॉट्स काफी है यह बताने के लिए कि भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर भी कहर बरपाने के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गया वार्म अप मैच में टीम इंडिया के लिए एक मुश्किल टेस्ट माना जा रहा था। जिसमें टी… चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा कोहली का विराट रूपतो चैंपियंस के चैलेंज के लिए विराट कोहली पूरी तरह से तैयार है और इसकी झलक वह लंका के खिलाफ वार्म अप मैच में शानदार 144 रन जड़ दिखा चुके है।कोहली के दमदार शॉट्स काफी है यह बताने के लिए कि भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर भी कहर बरपाने के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गया वार्म अप मैच में टीम इंडिया के लिए एक मुश्किल टेस्ट माना जा रहा था। जिसमें टीम इंडिया कोहली के कोहराम की वजह से डिस्टिंकशन से पास हुई।कोहली का ‘विराट’ रुप श्रीलंका ने 334 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा था और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पैक हो चुका था। 334 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया 110 रनों पर अपने 4 विकेट गवां चुकी थी। लेकिन कोहली एक छोर पर टिककर लंकाई गेंदबाज़ों की क्लास लगाते रहे। कोहली ने 120 गेंदो में 144 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कोहली की ‘विराट’ पारी में सबसे अहम बात ये रही की उन्होनें कार्तिक के साथ एक सौ चालीस गेंदों में 186 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की झोली में डाल दी जीत। कोहली ने कार्तिक के साथ एसा समा बांधा की श्रीलंकाई गेंदबाज़ चारो खाने चित्त हो गए।इससे पहले आईपीएल में भी कोहली का कहर देखने को मिला था। कोहली ने रंगारंग क्रिकेट के सीजन सिक्स में खेले 16 मुकाबले जिसमें उन्होंने 45 से ज्यादा की औसत से बनाए 634 रन और अब यही धमाकेदार फॉर्म कोहली इंग्लैंड लेकर पहुंचे हैं और इसकी पहली झलक विराट ने प्रैक्टिस में दिखाई।जाहिर है कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़ै मैच विनर हैं और अब प्रैक्टिस के बाद असली इम्तिहान में भी कोहली इसी तरह बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन्स का चैंपियन।