चैंपियंस ट्रॉफी: वेस्टइंडीज ने पाकिस्‍तान को 2 विकेट से धोया

0

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इम्तिहान में विंडीज़ टीम ने फहरा दिया जीत का परचम, एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दी दो विकेट से मात। वेस्टइंडीज ने केमार रोच (28 रन पर तीन विकेट) और सुनील नारायण (34 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को 48 ओवर में 170 रन पर ढेर करने के बाद इस लक्ष्य को 40.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।टॉस का बॉ…

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इम्तिहान में विंडीज़ टीम ने फहरा दिया जीत का परचम, एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दी दो विकेट से मात। वेस्टइंडीज ने केमार रोच (28 रन पर तीन विकेट) और सुनील नारायण (34 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को 48 ओवर में 170 रन पर ढेर करने के बाद इस लक्ष्य को 40.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।टॉस का बॉस बने विंडीज़ के कप्तान ब्रावो, पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मैदान पर, लेकिन रोच की रफ्तार के आगे पाकिस्तान टीम हो गई पस्त। केमार रोच ने इमरान फराहत, मोहम्मद हफ़ीज और असद शफीक को सस्ते में निपटा बिगाड़ दी पाकिस्तानी टीम की लय। हालांकि चौथे विकेट के लिए नासिर जमशेद और कप्तान मिस्बाह उल हक की जोड़ी ने 90 रन जोड़ डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश तो जरूर की। लेकिन इसके बाद सुनील नरायण के फिरकी के आगे पाक का बज गया बैंड। सुनील नरायण ने पहले नासिर को भेजा पवेलियन, फिर शोएब मलिक और कामरान अकमल को किया चलता।लगातार विकेट गिरने से पाकिस्तान की हालत और खराब हो गयी थी, हांलाकी मिस्बाह की कप्तानी पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम का स्कोर पहुंच पाया 170 रन पर। मिस्बाह ने खेली 127 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 96 रनों की पारी। विंडीज की तरफ से रोच और सुनील नरायण ने झटके 3-3 विकेट।जवाब में विंडीज की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही, मोहम्मद इरफान ने जल्दी विंडीज़ टीम को शुरुआती झटके दे दिए। दो झटकों के बाद गेल और सैमुअल्स की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़। टीम के लिए वापसी की उम्मीदें जगाई, लेकिन ये वापसी और भी होती असरदार उससे पहले अजमल ने गेल को 39 रनों पर निपटा दिया। पाकिस्तान के लगाचार विकेट गिरते रहे और मैच रोमांचक होता गया ।100 रनों के अंदर आधी टीम पवेलियन में। पोलार्ड और ब्रावो की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन वहाब ने पोलार्ड और अजमल ने ब्रावो का खेल खत्म कर मैच में फिर से वापस ला दिया रोमांच।लेकिन दिनेश रामदीन ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करके पाकिस्तान टीम के जीत के इरादे पर फेर दिया पानी।हालांकि टीम की हार और शतक से चूकने पर मिसबाह ने कहा कि शतक कोई मायने नहीं रखता। रन तभी मायने रखते हैं, जब आपकी टीम जीते। लेकिन मैं अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से मैं खुश हूं, उन्होंने पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की।