तो इंग्लैंड के मुश्किलें और भी है, आज का दिन इंग्लैंड के लिए काफी अहम है क्योंकि आज इंग्लैंड की टीम हारी तो चैंपियंस ट्राफी से हो जाएगी बाहर।न्यूज़ीलैंड और इंग्लैड के बीच होने वाला चैंपियनस ट्रॉफी का दोनों टीमों का आखिरी लीग मैंच कुक की सेना के लिए है सबसे बड़ा इम्तिहान, क्योंकि अगर इंग्लैड की मेजबान टीम खड़ी है टूर्नामेंट में बाहर होने की कगार पर… तो इंग्लैंड के मुश्किलें और भी है, आज का दिन इंग्लैंड के लिए काफी अहम है क्योंकि आज इंग्लैंड की टीम हारी तो चैंपियंस ट्राफी से हो जाएगी बाहर।न्यूज़ीलैंड और इंग्लैड के बीच होने वाला चैंपियनस ट्रॉफी का दोनों टीमों का आखिरी लीग मैंच कुक की सेना के लिए है सबसे बड़ा इम्तिहान, क्योंकि अगर इंग्लैड की मेजबान टीम खड़ी है टूर्नामेंट में बाहर होने की कगार पर जबकि जीत दिलाएगी मेज़बान को सेमीफाइनल का टिकट। यानि यह मैच है इंगलैंड टीम के लिए क्वाटरफाईनल।पहले ऑस्ट्रेलिया से जीत और फिर लंका के हाथों मिली इंग्लिश टीम को घर पर खेले जा रहे मिनी वर्ल्ड कप के एग्जिट दरवाज़े पर खड़ा कर दिया है। इस वक्त ग्रुप ए की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हर टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है और एक ही हार हर टीम का सपना तोड़ सकती है।न्यूजीलैंड और इंग्लैड के बीच खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले से पहले तक न्यूज़ीलैंड टीम के पास हैं 2 मैचों में एक हार और एक रद्द मैच के साथ 3 अंक जबकि इंग्लैड के पास हैं दो मैचों में 2 अंक यानि अगर मेज़बान टीम ये मैच हार जाती है तो कीवीज़ टीम 5 प्वाइंटस के साथ पहुंच जाएगी सेमीफाइनल में और इंग्लैड हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर। वजह साफ है कुक की टीम सिमट जाएगी 2 अंको पर जबकि रद्द मैच से मिले 1 अंक वाली कंगारू टीम और 2 अंको वाली लंका की टीम अपने आखिरी लीग मैच में हर हाल में दर्ज कर लेंगी इंग्लैड से ज्यादा अंक लेकिन इंग्लैंड के लिए खुशी की बात ये है कि जीत करा सकती है टीम की सेमीफाइनल में एंट्री।कुक की टीम के लिए चिंता की बात ये है कि कीवीज़ टीम ने दी है चैंपियन्स ट्रॉफी शुरु होने से पहले इंग्लिश टीम को घर पर 2-1 से मात दी ऐसे में न्यूजीलैड के अंडरडॉग्स टीम से पार पाना नहीं होगा मेजबान के लिए आसान।