चैम्पियंस ट्राफी के लिए यह हैं मजबूत दावेदार!

0

आज चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होगा। एक महीने पहले सेलेक्टर्स ने 30 खिलाड़ी चुने थे लेकिन आज जब सेलेक्टर्स 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाएंगे तब बैलेंस बिठाने के लिए संदीप पाटिल एंड कंपनी को कहां पर करनी पड़ेगी माथापच्ची।सेलेक्टर्स का सबसे बड़ा टेस्टमुंबई में शनिवार को होने जा रहा है सेलेक्टर्स का सबसे बड़ा टेस्ट सुबह 11 बजे से… चैम्पियंस ट्राफी के लिए यह हैं मजबूत दावेदार!

आज चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होगा। एक महीने पहले सेलेक्टर्स ने 30 खिलाड़ी चुने थे लेकिन आज जब सेलेक्टर्स 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाएंगे तब बैलेंस बिठाने के लिए संदीप पाटिल एंड कंपनी को कहां पर करनी पड़ेगी माथापच्ची।सेलेक्टर्स का सबसे बड़ा टेस्टमुंबई में शनिवार को होने जा रहा है सेलेक्टर्स का सबसे बड़ा टेस्ट सुबह 11 बजे से सेल्कटर्स चुनेंगे। इंग्लैड में 6 जून से होने जा रहे मिनी वर्ल्ड कप यानि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए 15 खिलाड़ी। तकरीबन एक महीने चुने गए तीस खिलाड़ियों में से तैयार की जाएगी आखिरी 15 की लिस्ट। हालांकि इन 15 में पिछले प्रदर्शन के आधारा पर 10 प्लेयर्स की जगह पक्की नज़र आती है जिसमें शामिल हैं कप्तान एमएस धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्नर कुमार। टेस्ट में कमाल के डेब्यू के साथ आईपीएल में धमाल मचाने वाले शिखर धवन फिट होकर आईपीएल में धूम मचा रहे उमेश यादव और आईपीएल में रनों की बरसात कर रहे रोहित शर्मा। यह है वो 10 जिनकी जगह चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में पक्की नज़र आ रही है लेकिन 5 जगहों पर 5 सेलेक्टर्स को करनी पड़ सकती है माथा पच्ची।सलामी पर सस्पेंसएक तरफ गंभीर की टेस्ट टीम से छुट्टी हो चुकी है और वनडे में उनकी जगह पर भी तलवार लटक रही है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली वनडे सीरीज़ में रहाणे बुरी तरह रहे थे फ्लॉप। ऊपर से आईपीएल में भी शुरुआती चमक के बाद फेल रहे हैं ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आईपीएल में औसत प्रदर्शन कर रहे इन दोनों ओपनर्स में से मिलेगी किसको जगह?  मिडिल ऑर्डर में युवराज-कार्तिक में टक्करएक तरफ युवराज का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वहीं कार्तिक की आईपीएल में जारी है धूम। साथ ही टेस्ट टीम से बाहर हुए युवी इंग्लैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज़ में रहे थे फ्लॉप। जगह टीम में इन दोनों को ही मिल सकती है लेकिन सेलेक्टर्स ने अगर एक रेग्यूलेर बल्लेबाज की जगह इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशंस को देखते हुए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर इरफान को शामिल किया तो कार्तिक-युवराज में से एक का पत्ता कट सकता है।शमी की जगह मिश्रा या विनय?शमी अहमद ने भले ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से सबको इंप्रेस किया था लेकिन आईपीएल में नहीं रहा इस पेसर कोई जलवा। ऐसे में सेलेक्टर्स आईपीएल में कमाल कर रहे अमित मिश्रा और विनय कुमार और शमी अहमद में से किन्ही दो को कर सकते हैं टीम में शामिल।वैसे 15 चैपंयिन कोई भी बनें लेकिन टीम इंडिया के लिए मिनी वर्ल्ड कप जीतना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम हैं और माही आर्मी टूर्नामेंट के ओपनर में 6 जून को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला खेलेगी। जाहिर है वनडे में नंबर वन टीम इंडिया की बादशाहत बचाने वाली टीम चुनने में सेलेकटर्स को अच्छी खासी माथापच्ची करनी होगी।