जेसी राइडर के लिए दुआओं का दौर तेज

0

कीवीज़ क्रिकेटर जेसी राइडर के लिए दुआओं का दौर तेज हो गया है। बार में हुए एक झगडे़ के बाद राइडर कोमा में हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं लेकिन सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्की हर कोई जेसी को इस जंग से जीतने के लिए दुआएं मांग रहा है।मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात करने वाले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ जेसी राइडर इस समय कोमा में जिंदगी और म… जेसी राइडर के लिए दुआओं का दौर तेजकीवीज़ क्रिकेटर जेसी राइडर के लिए दुआओं का दौर तेज हो गया है। बार में हुए एक झगडे़ के बाद राइडर कोमा में हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं लेकिन सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्की हर कोई जेसी को इस जंग से जीतने के लिए दुआएं मांग रहा है।मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात करने वाले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ जेसी राइडर इस समय कोमा में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। वजह बना है बार में पार्टी के दौरान हुआ एक झगड़ा। दरअसल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेसी राइडर डॉमेस्टीक टीम वेलिंगटन की केंटरबरी के खिलाफ जीत के बाद क्राइस्टचर्च के एकमैंस बार में पार्टी करने गए थे। जहां उनके साथ वेलिंगटन टीम के साथी खिलाड़ी भी मौजूद थे।बताया जा रहा है वहां राइडर की पार्टी के दौरान कुछ लोगों के साथ नौंक झौंक हुई लेकिन वह विवाद वहीं पर सिमट गया। थोडी देर बाद जेसी रेस्ट्रॉ से बाहर निकले तो बार में उनके साथ झगड़ा करने वाले चार लोग उन पर टूट पड़े। उन लोगों ने जेसी के सिर पर पीछे से हमाला किया गया जिस वजह से उनके सिर में फरैक्चर हो गया है और लीवर पर जोरदार चोट आई है। राइडर को गंभीर चोंटों के साथ क्राइस्टचर्च के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।बताया जा रहा है कि जेसी इस समय कोमां में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। हालांकि शारब पीने के लत के चलते पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर जेसी का विवादों से पुराना नाता है लेकिन जेसी के टैलेंट पर किसी को शक नहीं और इसीलिए मैदान पर राइडर के विरोधी भी अब जेसी के जल्द ठीक होने की कामने कर रहे हैं।आईपीएल में इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले जेसी राइडर दो दिन बाद भारत के लिए रवाना होने वाले थे। जाहिर है अब उनका आईपीएल में खेलना नाममुकिन तो है ही साथ ही राइडर के साथ हुई यह घटना और कितने समय तक उन्हें क्रिकेट से दूर रखता है ये अभी नहीं का जा सकता।