टीम इंडिया के बादशाह बने धवन और रोहित

0

टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी अगर मैच में शिखर छू रही है तो उसकी वजह हैं धवन और रोहित की जोड़ी। टूर्नामेंट में अब तक ये कमाल की जोड़ी बाकी 7 टीमों के सलामी बल्लेबाज़ों पर पड़ी है भारी।यह हैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी के चैंपियन, किसी के पास नहीं ऐसी ओपनिंग जोड़ी। शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं पार्टनर नंबर वन। वेस्टइंडीज़ हो या पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड हो या श्रीलंका… टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी अगर मैच में शिखर छू रही है तो उसकी वजह हैं धवन और रोहित की जोड़ी। टूर्नामेंट में अब तक ये कमाल की जोड़ी बाकी 7 टीमों के सलामी बल्लेबाज़ों पर पड़ी है भारी।यह हैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी के चैंपियन, किसी के पास नहीं ऐसी ओपनिंग जोड़ी। शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं पार्टनर नंबर वन। वेस्टइंडीज़ हो या पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड हो या श्रीलंका या फिर हो कंगारू टीम की बात। चैंपियन्स ट्रॉफी में सभी तरस रहे हैं शिखर और रोहित जैसे ओपनर्स के लिए तो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को भी हो रही है टीम इंडिया की इस जोड़ी से जलन।चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के ओपनर्स एक बार भी अपनी टीम को अर्धशतकीय शुरूआत तक नहीं दे सके हैं तो वहीं इंग्लैंड के ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी महज़ 57 रन की है और साउथ अफ्रीका के ओपनर्स की सिर्फ़ 53 रन की। बाकि टीमों के ओपनिंग बल्लेबाज़ो एक एक रन को तरस रहे हैं तो रोहित और शिखर दे चुके हैं टीम को दो मैचों में लगातार शतकीय स्टार्ट।विंडीज के खिलाफ ओवल वन डे में लेफ्ट और राइट के इस ओपनिंग कॉम्बिनेशन ने जोड़े पहले विकेट के लिए 101 रन तो अफ्रीका के खिलाफ़ कार्डिफ वनडे में रोहित और धवन की बेमिसाल जोड़ी ने ठोके 127 रन। अब तक 216 रन बना चुके शिखर इस बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अव्वल हैं तो रोहित टीम इंडिया की तरह से सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।टीम की यह ओपनिंग जोड़ी हर बार उतरी है उम्मीदों पर खरी। बैक टू बैक शतकीय साझेदारी कर इस जोड़ी ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मजबूत टीम बना दिया है और ख़ास बात यह है कि टीम इंडिया को पूरे छह साल बाद किसी ओपनिंग जोड़ी ने लगातार दो मैचों में सौ से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का तोहफ़ा दिया है। तो चैंपियंस ट्रॉफ़ी के रण में शिखर और रोहित टीम इंडिया को जीत की राह पर जिस तरह बढ़ा रहे हैं उससे हर विरोधी टीम के उड़ चुके हैं होश और टीम इंडिया का बढ़ गया है जोश। सभी की दिल से निकल रही है बस यही आवाज़ की ऐसी सलामी जोड़ी किसी के पास नहीं।