बैठे बिठाए टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग मे तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जी हां टेस्ट रैंकिंग में लगभग डेढ़ साल बाद भारत पहुंचा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की पोज़ीशन के करीब।जी हां कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जन्मदिन के सिर्फ एक दिन बाद टीम इंडिया को मिला है ईनाम। माही आर्मी टेस्ट में नंबर तीन से एक बार फिर पहुंच गई है नंबर दो पर। बैठे ब…
बैठे बिठाए टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग मे तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जी हां टेस्ट रैंकिंग में लगभग डेढ़ साल बाद भारत पहुंचा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की पोज़ीशन के करीब।जी हां कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जन्मदिन के सिर्फ एक दिन बाद टीम इंडिया को मिला है ईनाम। माही आर्मी टेस्ट में नंबर तीन से एक बार फिर पहुंच गई है नंबर दो पर। बैठे बिठाए ऐसा क्या हुआ कि अचानक टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में इतना बड़ा फायदा हो गया। यह सोचकर आप ज़रूर हैरान होंगे।दरअसल सोमवार को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग का सालाना अपडेट जिसका सीधा फायदा टीम इंडिया को हुआ। सालाना अपडेट से पहले दक्षिण अफ्रीका 128 अंकों के साथ नंबर एक पर। 115 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर और तीसरे पायदान पर भारतीय टीम के 112 अंक थे लेकिन सोमवार की अपडेट के बाद रैकिंग के आंकड़ों में से अगस्त 2010 से पहले के टेस्ट के नतीजे हटा दिए गए हैं और अब 135 अंकों के साथ अफ्रीका टॉप पर है तो वहीं 4 अंकों के फायदे के साथ 116 अंक लेकर भारत दूसरे नंबर पर है जबकि 3 अंकों के नुकसान के बाद इंग्लिश टीम तीसरी पोज़ीशन पर है और उसके 112 प्वाइंट्स हैं।इसका मतलब साफ है कि एशेज़ में बड़ी जीत हासिल करके कुक की सेना के पास एक बार फिर नंबर दो की सीट हासिल करने का मौका होगा। एशेज़ में अगर इग्लैंड ने कम से कम 3 टेस्ट के अंतर से ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की तो वो टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को दूसरे पायदान से हटा देगी। तो टीम इंडिया और अफ्रीका के बाच इस साल के अंत में होने जा रही टेस्ट सीरीज होगी असल में बादशाहात की जंग लेकिन तब तक टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया ने जहां वनडे की बादशाह पहले ही है और अब टेस्ट में भी नंबर वन बनने से सिर्फ एक कदम दूर।