वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की टीमें आज ट्राएंगुलर सीरीज़ में पहली जंग का बिगुल बजाएगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी, लेकिन रिकॉर्ड्स पर नज़र डाले तो पलड़ा वेस्टइंडीज़ का ही मजबूत नज़र आता है।वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और भारत के बीच शुरू होने वाली ट्राएंगुलर सीरीज़ का पहला मुकाबला आज मेजबान कैरीबीयाई टीम और मेहमान श्रीलंका के बी…
वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की टीमें आज ट्राएंगुलर सीरीज़ में पहली जंग का बिगुल बजाएगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी, लेकिन रिकॉर्ड्स पर नज़र डाले तो पलड़ा वेस्टइंडीज़ का ही मजबूत नज़र आता है।वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और भारत के बीच शुरू होने वाली ट्राएंगुलर सीरीज़ का पहला मुकाबला आज मेजबान कैरीबीयाई टीम और मेहमान श्रीलंका के बीच होगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छे टच में ज़रूर है। लेकिन वेस्टइंडीज़ का पलड़ा श्रीलंकाई चीतों पर भारी नज़र आता है। रिकॉर्ड में अव्वल वेस्टइंडीज़चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही वेस्टइंडीज़ की टीम अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी। लेकिन अपने घर में खेलना का फायदा वेस्टइंडीज़ को जरूर मिलेगा। कैरीबीयीई टीम क्रिस गेल के शुरुआती रनों पर निर्भर करेगी जो टीम को अच्छी शुरुआत दे सकने में कामयाब हो जाते है तो वेस्टइंडीज़ का मिडिल ऑर्डर बड़ा स्कोर खडा कर सकता है। वेस्टइंडीज़ का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन रहा है। दोनों टीमें 49 बार आमने सामने हो चुकी है जिसमें 26 मुकाबले मेजबान वेस्टइंडीज़ ने जीते है, तो वहीं श्रीलंका 20 मैचों में वेस्टइंडीज़ को पटखनी दे चुकी है। वहीं 3 मैचों का कोई नतीजा निकल सका था। श्रीलंका की ताकत बल्लेबाज़ीश्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज़ को अपनी बल्लेबाज़ी की ताकत से रौंदना चाहेगी। श्रीलंका की टीम में दिलशान, संगाकारा और जयवर्धने जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ है जो किसी भी टीम की गेंदबाज़ी का पीटने का माद्दा रखते है। श्रीलंका टीम का पुराना रिकॉर्ड भी श्रीलंका का कॉफिडेंस बढाने में मदद करेगा। श्रीलंका ने कैरीबीयाई सरजमीं में 9 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है तो 4 मैच वो हारी है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। ऐसे में साफ है कि श्रीलंका की टीम अपने वेस्टइंडीज़ को उनके घर में मात देकर अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा।