पिछले सत्र की सफलता को दोहराने की तैयारी में जुटे कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे। मेजबान टीम की कोशिश चेन्नई सुपर किंग्स के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने की होगी। चेन्नई ने 2010 और 2011 में यह कमाल किया था।दूसरी ओर अभी तक खिताब से वंचित रही दिल्ली डेयरडेविल्स का लक्ष्य अपनी गलत…
पिछले सत्र की सफलता को दोहराने की तैयारी में जुटे कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे। मेजबान टीम की कोशिश चेन्नई सुपर किंग्स के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने की होगी। चेन्नई ने 2010 और 2011 में यह कमाल किया था।दूसरी ओर अभी तक खिताब से वंचित रही दिल्ली डेयरडेविल्स का लक्ष्य अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरने का होगा। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन घुटने की चोट के कारण पूराटूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे जिससे उसे करारा झटका लगा है। कीवी बल्लेबाज जेसी राइडर भी चोट के कारण बाहर हैं। पिछले साल के परपल कैपधारी मोर्नी मोर्कल (25 विकेट) भी पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी20 चैम्पियनशिप में टाइटंस के लिये खेल रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग का भी पहले मैच में खेलना संदिग्ध है जो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं।कोच एरिक सिमंस ने कहा, सहवाग की कमर में तकलीफ है। हमें नहीं पता है कि वह कब टीम से जुड़ेगा। उसके आने के बाद ही हम फैसला लेंगे।’ पीलिया से उबरे केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भारतीय टीम से बाहर रहे गंभीर के लिये यह सत्र काफी अहम है।’ केकेआर को विदेशी खिलाडि़यों में ब्रेंडन मैक्कुलम की कमी खलेगी जो मांसपेशियों में खिंचाव के शिकार हैं। वहीं हाल ही में शादी करने वाले शाकिब अल हसन अभी तक पहुंचे नहीं हैं।वेस्टइंडीज के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन पिछले सत्र में केकेआर की सफलता की कुंजी साबित हुए थे। उन्होंने मोर्कल के बाद सर्वाधिक 24 विकेट लिये थे।केकेआर के पास श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके के रूप में एक और रहस्यमयी गेंदबाज है। मध्यक्रम में जैक्स कालिस के साथ घरेलू खिलाड़ी लक्ष्मीरतन शुक्ला, मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला और देब्रबत दास उपयोगी साबित होंगे। केकेआर के पास संतुलित गेंदबाजी आक्रमण भी है।वसीम अकरम की गैर मौजूदगी में ब्रेट ली गेंदबाजी कोच भी होंगे। वह आस्ट्रेलिया के जेम्स पेटिंसन के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पिछले सत्र में सबसे किफायती साबित हुए लक्ष्मीपति बालाजी, रजत भाटिया और शुक्ला उनका साथ देंगे। नरेन और सेनानायके के अलावा टीम के पास भारतीय स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला भी हैं।डेयरडेविल्स के पास डेविड वार्नर और सहवाग के रूप में ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं जो खराब फार्म से जूझ रहे हैं। कप्तान महेला जयवर्धने चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद की भूमिका अहम होगी जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में दिल्ली के लिये लगातार दो शतक जमाये।