दुनिया के पॉपुलर फुटबॉलर डेविड बैकहम इस सीजन के खत्म होने के बाद फुटबॉल पेशे से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के इस पूर्व ने अपने बीस साल के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए।डेविड 38 साल के हो गए हैं, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस में अभी तक कोई कमी नहीं आई है। अभी तक का उनका करियर शानदार रहा है, अपने करियर के दौरान बैकह…
दुनिया के पॉपुलर फुटबॉलर डेविड बैकहम इस सीजन के खत्म होने के बाद फुटबॉल पेशे से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के इस पूर्व ने अपने बीस साल के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए।डेविड 38 साल के हो गए हैं, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस में अभी तक कोई कमी नहीं आई है। अभी तक का उनका करियर शानदार रहा है, अपने करियर के दौरान बैकहम ने इंग्लैंड के लिए 115 मैच मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 394 मैच खेले हैं। वह 6 प्रीमियर लीग खिताब और एक बार चैंपियंस लीग जीतने वाली मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम के सदस्य रहे।डेविड ने पेरिस सेंट जरमेन के साथ गत जनवरी में 5 महीने का करार किया था। जब डेविड से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पीएसजी का आभारी हूं कि उसने मुझे यह मौका दिया, लेकिन मुझे लगता है कि अब अपना करियर खत्म करने का समय आ गया है।’वह 14 साल की उम्र में मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल हुए थे। साल 2003 में डेविड स्पेनी क्लब रियाल मेड्रिड में शामिल हुए थे और 2007 में ला लीगा जीता था। इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रख किया और लास एंजिलिस गैलेक्सी की ओर से खेले। बैकहम ने साल 1996 में इंग्लैंड के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।डेविड ने 2000 से 2006 इंग्लैंड की कप्तानी संभाली थी। वह अंतिम बार 2009 में इंग्लैंड की ओर से खेले थे। बेलारूस के खिलाफ खेले गए इस मैच को इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था। अपने 20 साल के करियर में बेकहम ने 19 खिताब जीते। वह इंग्लैंड के पहले खिलाडी हैं जिन्होंने चार देशों में चैंपियनशिप जीती है।इंग्लैंड में ही नहीं पूरे विश्व में डेविड बैकहम के दीवाने मौजूद हैं। भारत में फुटबॉल प्रेमियों में भी डेविड काफी लोकप्रिय हैं। अब उनके संन्यास लेने के बाद फुटबॉल में एक युग का अंत सा होता नजर आ रहा है।