त्रिकोणीय सीरीज के लिए धोनी ब्रिगेड का ऐलान

0

भारत-वेस्‍टइंडीज-श्रीलंका के बीच 28 जून से शुरू होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इस समय जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है, वहीं टीम त्रिकोणीय सीरीज के लिए ही चुनी गई है।इस त्रिकोणीय सीरिज की मेजबानी वेस्‍टइंडीज करने जा रही है। सीरीज का पहला मैच 28 जून को होगा। भारत इस सीरीज का सबसे प्रबल दावेदार माना जा र… त्रिकोणीय सीरीज के लिए धोनी ब्रिगेड का ऐलान

भारत-वेस्‍टइंडीज-श्रीलंका के बीच 28 जून से शुरू होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इस समय जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है, वहीं टीम त्रिकोणीय सीरीज के लिए ही चुनी गई है।इस त्रिकोणीय सीरिज की मेजबानी वेस्‍टइंडीज करने जा रही है। सीरीज का पहला मैच 28 जून को होगा। भारत इस सीरीज का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।त्रिकोणीय सीरीज के लिए चुनी गई टीम-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेखर धवन, मुरली विजय, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इरफान पठान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और विनय कुमार।भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। अभी तक खेले सभी मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, यहां तक कि प्रैक्टिस मैचों में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इसलिए चयनकर्ताओं ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में कोई फेरबदल नहीं किया है।चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में 5 तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, इरफान पठान और विनय कुमार शामिल हैं, जबकि 3 स्पीनर्स आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा का शामिल किया गया है।