थप्‍पड़ कांड पर 5 साल बाद क्‍यों बोले श्रीसंथ

0

आईपीएल में हुए स्लैपगेट कांड को कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन लगभग पांच साल श्रीसंथ ने इसे एक नया मोड़ दे दिया है। आख़िर क्या है इसके पीछे उनका मकसद, यही सवाल कर रहा है सबको परेशान।इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में एस श्रीसंथ को सबने देखा था रोते-बिलखते हुए। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले श्रीसंथ को जीत के बाद भी रोते हुए। दुनिया ने दे… थप्‍पड़ कांड पर 5 साल बाद क्‍यों बोले श्रीसंथ

आईपीएल में हुए स्लैपगेट कांड को कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन लगभग पांच साल श्रीसंथ ने इसे एक नया मोड़ दे दिया है। आख़िर क्या है इसके पीछे उनका मकसद, यही सवाल कर रहा है सबको परेशान।इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में एस श्रीसंथ को सबने देखा था रोते-बिलखते हुए। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले श्रीसंथ को जीत के बाद भी रोते हुए। दुनिया ने देखा कैसे पूर्व क्रिकेटर और बोर्ड के मीडीएटर पारुख इंजिनियर ने कराया दोनों मे समझौता लेकिन अब अचानक  5 साल बाद श्रीसंथ कह रहे हैं कि हरभजन ने उन्हे नहीं मारा चांटा। लेकिन क्या वाकई सच्चाई यही है अगर आपको भी यही लगता है कि तो जानें इस घटना के दो साल बाद यानि साल 2010 में क्या कहा था खुद श्रीसंथ ने।ज़ाहिर है सवाल अब यही है कि आखिर 5 साल तक श्रीसंथ चुप क्यों रहे तो इसका जवाब भी दिया है केरल एक्सप्रेस ने। श्रीसंथ ने कहा, ‘मैं सच्चाई सब को बताना चाहता हूं, मैं टीम में अपना जगह खोनो से डर गया था, मुझे किसी ने स्पोर्ट नहीं किया, मुझे जो बोलने के लिए कहा गया मैंने बोला, मैं लंबे समय तक चुप रहने के लिए माफी मांगता हूं।’ कौन सच्चा है और कौन झूठा पांच साल बाद अब इस सच्चाई का पता लगाना मुश्किल है लेकिन श्रीसंथ के इस खुलासे ने 17 अप्रैल को मुंबई राजस्थान के मुकाबले में दोनों के बीच होने वाले आमने सामने को दिलचस्प जरुर बना दिया है।अगर यह भी मान लिया जाए कि श्रीसंथ भी किसी दबाव में झूठ बोल रहे थे तो अब सवाल यह है कि श्रीसंथ अब क्यों दुनिया के सामने सच्चाई रखना चाहते हैं वो भी 5 साल बाद। श्रीसंथ का तर्क है कि वो टीम में अपनी जगह बचाना चाहते थे तो क्या अब श्रीसंथ को लगता है कि खुद करियर की ढलान पर खड़े हरभजन उनका टीम में रहना या नहीं रहना तय नहीं कर सकते ?क्या श्रीसंथ को अपने टीम में वापसी की उम्मीद भी कम ही नजर आती है या अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद हाशिए पर श्रीसंथ लाइम-लाइट में आकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। जवाब इनमें से कुछ भी हो सकता है, लेकिन हमेशा मैदान पर अपनी हरकतों के चलते विवादों में रहने वाले श्रीसंथ इस बार गडे-मुर्दे उखाड कर फिर से लाइम लाइट में जरुरू दिख रहे हैं।