दिल्‍ली के डेयरडेविल्‍स से भिड़ेंगे कोलकाता के राइडर्स

0

सीज़न सिक्स में दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे दो दोस्त यानि गंभीर से होगा वीरू का सामना। दिल्ली और कोलकाता दोनों को ही इस मुकाबले में जीत की दरकार है।प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की टेंशनएक महीने पहले रंगारंग क्रिकेट का आगाज़ इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले से हुआ था तब दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में पहुंच ने का दावेदार माना जा रहा था लेकिन महीने म… दिल्‍ली के डेयरडेविल्‍स से भिड़ेंगे कोलकाता के राइडर्स

सीज़न सिक्स में दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे दो दोस्त यानि गंभीर से होगा वीरू का सामना। दिल्ली और कोलकाता दोनों को ही इस मुकाबले में जीत की दरकार है।प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की टेंशनएक महीने पहले रंगारंग क्रिकेट का आगाज़ इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले से हुआ था तब दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में पहुंच ने का दावेदार माना जा रहा था लेकिन महीने में सारे समीकरण बदल गए हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता चित नज़र आ रही है और उसके नाम 9 मुकाबलों में 3 जीत और 6 हार के साथ सिर्फ 6 अंक हैं तो वहीं दिल्ली का दम भी निकल गया है और दिल्ली के 9 मैच में 7 हार के साथ महज़ 4 प्वाइंट्स हैं। लेकिन आज रात 8 बजे कोटला के मैदान पर प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमें भिड़ेंगी। दिल्ली की नज़रें सीज़न के पहले मुकाबले की हार का बदला लेने पर है तो वहीं गंभीर की सेना जीत की ट्रैक पर लौटना चाहती है।एक हार दिल्ली बेकार!7 शिकस्त के बाद डेयरडेविल्स ने पिछले मैच में पुणे को हराकर प्वाइंट टेबल में आखिरी पायदान से हटने में सफलता तो हासिल कर ली है लेकिन अब दिल्ली के लिए सभी मुकाबले करो या मरो के हैं। सहवाग और वॉर्नर अब रंग में आने लगे हैं लेकिन जयवर्धने के साथ इन तीनों को कंसिस्टेंट होना जरूरी है जबकि गेंदबाज़ी में उमेश यादव अब पूरी तरह से फॉर्म में हैं। साथ ही पठान की स्विंग भी अब लौट रही है लेकिन मॉर्कल की फॉर्म चिंता का सबब है।कोलकाता करेगा कमबैक!  पिछले मैच में चेन्नई से हारने के बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर है। शुरूआती मुकाबलों में गंभीर ने ज़रूर गरज दिखाई थी लेकिन पिछले दो तीन मैच से वो रंग में नहीं हैं।बिस्ला पिछले दो मुकाबलों में टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं जबकि मॉर्गन टीम के इकलौते मैच फिनिशर हैं लेकिन कैलिस की धीमी बल्लेबाज़ी और आउट ऑफ फॉर्म पठान टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो रहे हैं। वहीं गेंदबाज़ी में सुनील नरायण को अब भी साथी की ज़रूरत है। अच्छी बात यह है कि चेन्नई में बाहर बैठने के बाद लंकाई सेनानायके आज के मुकाबले में खेल सकते हैं। कुल मिलाकर कागज़ों पर यह टक्कर बराबरी की है।