राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने रविवार को शेन वॉटसन की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मायने में मैच विनर हैं और 34 गेंद में 70 रन की उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से जीत दिलाई। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि व…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने रविवार को शेन वॉटसन की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मायने में मैच विनर हैं और 34 गेंद में 70 रन की उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से जीत दिलाई। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि वह ऐसी पारी खेलेगा, क्योंकि वह सही मायने में मैच विनर है। जिस तरह से उसने अश्विन के ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करके दबाव हटाया, वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का नमूना था। हमने चार विकेट 45 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन फिर उसने डेविड मिलर जैसी पारी खेलकर मैच का नक्शा बदल दिया।इसके साथ ही द्रविड़ ने इस मैच में नाबाद 41 रन बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘बिन्नी अब काफी बेहतर क्रिकेटर हो गया है। जिस तरह से उसने दबाव का सामना किया, उससे उसकी परिपक्वता नजर आई। अब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिये। टी20 क्रिकेट में वह बेहतरीन फिनिशर है।’शेन वॉटसन ने आईपीएल के इस सीजन की पहली सेंचुरी जड़ी थी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी।वैसे राहुल द्रविड़ भी इस आईपीएल के सीजन में बहुत बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए कई विनिंग पारियां खेली हैं जिनकी वजह से राजस्थान रॉयल्स टॉप की टीमों में शुमार है।