धोनी जडेजा की दोस्ती जग जाहिर है लेकिन अब धोनी जडेजा को चढ़ा रहे हैं चने के झाड़ पर। कभी धोनी जडेजा को रजनीकांत बुलाते हैं तो कभी बनाते हैं साइंटिस्ट।आप हैरान हो गए होंगे कि टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा साइंटिस्ट। रजनीकांत एक साथ कैसे बन गए और कैसे मिल गई जडेजा को नाइटहुड की उपाधि तो हैरान मत होईये क्योंकि चेन्नई और टीम… धोनी जडेजा की दोस्ती जग जाहिर है लेकिन अब धोनी जडेजा को चढ़ा रहे हैं चने के झाड़ पर। कभी धोनी जडेजा को रजनीकांत बुलाते हैं तो कभी बनाते हैं साइंटिस्ट।आप हैरान हो गए होंगे कि टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा साइंटिस्ट। रजनीकांत एक साथ कैसे बन गए और कैसे मिल गई जडेजा को नाइटहुड की उपाधि तो हैरान मत होईये क्योंकि चेन्नई और टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने दिए हैं जडेजा को यह सब नाम। दरअसल लंबे समय से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोगों के बीच रविंद्र जडेजा सर जडेजा के नाम से लोकप्रिय हैं और टीम का हर उनका साथी जडेजा का सर जडेजा के नाम से मज़ाक उड़ाता है लेकिन ट्विटर की इस रेस में अब कैप्टन कूल धोनी भी कूद गए हैं।मंगलावर को धोनी ने एक साथ कई ट्वीट किए जिन्हें आप देखेंगे तो आप भी हंस के लोटपोट हो जाएंगे। कभी धोनी ने जडेजा को साइंटिस्ट बनाया तो कभी रजनीकांत। धोनी ने जडेजा के बारे में ऐसी ऐसी बातें लिखी जिससे लगेगा कि दुनिया तो जडडू ही चलाते हैं। जब सर जडेजा अपनी जीप चलाते हैं, तो जीप खड़ी रहती है और रोड चलती है, और जब वो बल्लेबाज़ी करने के लिए जाते हैं तो पवेलियन पिच की तरफ जाता है। सर जडेजा कैच पकड़ने के लिए नहीं भागते, बल्कि कैच जडेजा के हाथ में गिरने के लिए जडेजा को ढूंढ़ती है। जब भी सर जडेजा से कोई गलती होती है तो वो एक अविष्कार होता है और हम ऐसे कई अविष्कार रोज़ देखते हैं, सब अविष्कार के पेटेंट पेंडिग हैं। अंपायर सर जडेजा से पूछता है कि वो बल्लेबाज़ को आउट दे या नहीं।3 बजे हम प्रैक्टिस के लिए जाएंगे, लेकिन स्टेडियम खुद हमारे पास आ रहा है, जिससे सर जडेजा प्रैक्टिस कर सकें। सर जडेजा बचपन में एक पहाड़ बनाना चाहते थे जिसे आज हम माउंट एवरेस्ट कहते हैं। भगवान को समझ आया कि रजनी सर बूढ़े हो रहे इसलिए भगवान ने सर रविंद्र जडेजा को बनाया। तो देखा आपने कैसे ट्विटर में जडेजा के ऊपर चल रहे मज़ाक में धोनी भी जमकर लिए चटकारे।