धोनी ने सर जडेजा पर किया मजाक

0

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल हास परिहास के मूड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के अपने साथी सर रविंद्र जडेजा पर कुछ चुटकुले भी ट्विटर पर डाले।धोनी ने आईपीएल मैच में कल रात रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, जब आप सर रविंद्र जडेजा को एक गेंद पर दो रन बनाने का लक्ष्य दो तो वह एक गेंद शेष रहत… धोनी ने सर जडेजा पर किया मजाक

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल हास परिहास के मूड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के अपने साथी सर रविंद्र जडेजा पर कुछ चुटकुले भी ट्विटर पर डाले।धोनी ने आईपीएल मैच में कल रात रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, जब आप सर रविंद्र जडेजा को एक गेंद पर दो रन बनाने का लक्ष्य दो तो वह एक गेंद शेष रहते ही आपको जीत दिला देगा। जडेजा कल चेन्नई की जीत के हीरो रहे जब टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी।अंतिम ओवर फंेकने वाले आरपी सिंह हालांकि अगर अंतिम गेंद नोबाल नहीं फेंकते तो जडेजा थर्ड मैन पर कैच आउट हो जाते और आरसीबी मैच जीत जाता। चेन्नई को अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे।धोनी ने इसके बाद टीम के अपने साथी पर चुटकुले बनाए और अपने लाखों प्रशंसकों को गुदगुदाया। धोनी ने ट्वीट किया, सर जडेजा द्विपक्षीय श्रृंखला में सिर्फ एक टी20 मैच होने से निराश थे इसलिए बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू करने का फैसला किया। इसलिए आईपीएल के सभी प्रशंसकों कृपया सर रविंद्र जडेजा को धन्यवाद दीजिए। भारतीय कप्तान ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार जडेजा पर ट्वीट किया है।धोनी ने इससे पहले दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के संदर्भ में लिखा था, भगवान ने महसूस किया कि रजनी सर की उम्र अधिक हो रही है इसलिए उन्होंने सर रविंद्र जडेजा को तैयार कियाय।  उन्होंने एक और शानदार ट्वीट में कहा, सर जडेजा जब अपनी जीप चलाते हैं तो उनकी जीप खड़ी रहती है और सड़क चलने लगती है तथा जब वह बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो पवेलियन विकेट पर पहंुच जाती है। एक अन्य ट्वीट में धोनी ने कहा, सर जडेजा कैच पकड़ने के लिए दौड़ नहीं लगाते बल्कि गेंद खुद ही उन्हें ढूंढकर उनके हाथ में आ जाती है। जडेजा के सुपरकिंग्स और टीम इंडिया के साथी सुरेश रैना ने भी आरसीबी के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने के लिए इस आलराउंडर को बधाई थी।